पूर्वांचल वासियों के लिए रेलवे की खास तैयारी : बनारस से चलेगी मेरठ-लखनऊ वंदेभारत एक्सप्रेस, नए साल में मिल सकता है तोहफा

UPT | वंदे भारत ट्रेन

Dec 17, 2024 23:50

पूर्वांचल वासियों को नए साल में रेलवे से बड़ा तोहफा मिल सकता है। मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को वाराणसी से चलाए जाने की योजना है।

Short Highlights
  • उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने रूट का सर्वे भी किया शुरू
  • वाराणसी-मेरठ के बीच सीधी सेवा शुरू होने वाली यह ट्रेन एकमात्र
  • सर्वे को रेलवे बोर्ड से मिली हरी झंडी
Vande Bharat Express Train : पूर्वांचल वासियों को नए साल में रेलवे से बड़ा तोहफा मिल सकता है। मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को वाराणसी से चलाए जाने की योजना है। इसके तहत, यह ट्रेन अब मेरठ से सीधे वाराणसी जाएगी, जो पूर्वांचल के यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा होगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने रूट का सर्वे भी शुरू कर दिया है, और यदि सब कुछ ठीक रहा तो नए साल में इस ट्रेन को वाराणसी तक विस्तारित कर दिया जाएगा।

वाराणसी-मेरठ के बीच सीधी सेवा
वाराणसी-मेरठ के बीच सीधी सेवा शुरू होने वाली यह ट्रेन एकमात्र होगी। वर्तमान में वाराणसी से मेरठ और आसपास के जिलों जैसे पीडीडीयूनगर स्टेशन, आजमगढ़ और गाजीपुर के बीच कोई सीधी ट्रेन सेवा नहीं है। ऐसे में वाराणसी और पूर्वांचल के यात्रियों के लिए यह ट्रेन एक बड़ी सुविधा साबित होगी।


सर्वे को रेलवे बोर्ड से मिली हरी झंडी
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे बोर्ड से वंदे भारत एक्सप्रेस के वाराणसी तक विस्तार के लिए सर्वे को हरी झंडी मिल चुकी है। इस सर्वे के तहत ट्रेन के ठहराव, रूट, समय और किराये पर मंथन चल रहा है। 31 अगस्त से मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस संचालित है, लेकिन यात्रियों की कमी के कारण यह ट्रेन इस रूट पर संघर्ष कर रही है। इसी स्थिति को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन को वाराणसी तक चलाने का निर्णय लिया। जनप्रतिनिधियों द्वारा भी वंदे भारत को वाराणसी तक जोड़ने की मांग की गई थी और रेल मंत्रालय तक पत्र भेजे गए थे।

बरेली एक्सप्रेस 31 दिसंबर तक निरस्त, कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव
अयोध्या में यार्ड रिमॉडलिंग के कारण 18 से 31 दिसंबर तक वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस, वाराणसी-लखनऊ स्पेशल ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है। उत्तर रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 14235/14236 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस 16 से 31 दिसंबर तक और 04217/04218 वाराणसी-लखनऊ स्पेशल 17 दिसंबर से 7 जनवरी तक निरस्त रहेंगी। इसके अलावा, 22445/22446 पटना-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस अब गोमती नगर के बजाय लखनऊ में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। दून एक्सप्रेस, गंगा सतलज और अमृतसर-तिनसुकिया एक्सप्रेस भी बदले हुए मार्ग से संचालित होंगी।

Also Read