IIT-BHU के डायरेक्टर जनरल का बड़ा दावा : भारत लॉन्च करेगा 6G टेक्नोलॉजी, 5जी से 100 गुना तेज होगी नेटवर्क

UPT | 6जी टेक्नोलॉजी

Dec 17, 2024 19:38

आईआईटी-बीएचयू में भारत 6जी के डायरेक्टर जनरल राजेश कुमार पाठक ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा कि 6जी की स्पीड 5जी के मुकाबले 100 गुना अधिक होगी...

Varanasi News : आईआईटी-बीएचयू में भारत 6जी के डायरेक्टर जनरल राजेश कुमार पाठक ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा कि 6जी की स्पीड 5जी के मुकाबले 100 गुना अधिक होगी। 6जी के नेटवर्क के लिए बड़े-बड़े टावरों की आवश्यकता नहीं होगी, जैसा कि 5जी में होता है। इसके बजाय, 6जी के लिए इलेक्ट्रिक पोल पर लगे रोड लाइट्स और बिजली मीटर की तरह छोटे सेंसर लगाए जाएंगे, जिनका वजन लगभग 8 किलोग्राम तक हो सकता है।

गहरी रिसर्च में जुटे एक्सपर्ट
बता दें कि भारत की 6जी तकनीक को लेकर 2030 तक एक बड़ी छलांग लगाने की योजना है। राजेश कुमार पाठक ने कहा कि अब तक भारत ने 4जी और 5जी के मामले में अन्य देशों का अनुसरण किया है, लेकिन 6जी के क्षेत्र में भारत खुद को अग्रणी बना सकता है। उन्होंने कहा कि दुनिया इस नई तकनीक के लिए भारत की ओर देखेगी, क्योंकि भारतीय आईटी एक्सपर्ट इस दिशा में गहरी रिसर्च में लगे हुए हैं। वर्तमान में दुनिया में कहीं भी 6जी नेटवर्क लॉन्च नहीं हुआ है।



भारत 6जी में बनेगा वैश्विक नेता 
राजेश कुमार पाठक ने आगे बताया कि भारत के शोध संस्थान और उद्योग 6जी स्पेक्ट्रम पर गहन अनुसंधान कर रहे हैं, जिससे भारत 6जी में वैश्विक नेता बनेगा। उन्होंने यह भी कहा कि 6जी में उपयोग होने वाली सभी तकनीकें जैसे सेंसर, इंटीग्रेटेड सिस्टम, स्पेक्ट्रम और डिवाइस पूरी तरह से भारत में ही विकसित की जाएंगी। इस पर आधारित 'मेक इन इंडिया' 6जी परियोजना को सफल बनाने के लिए भारत काम कर रहा है, जिसे एडवांस 5जी के रूप में भी देखा जा सकता है।

सेटेलाइट नेटवर्क का होगा उपयोग
6जी तकनीक में सेटेलाइट नेटवर्क का भी उपयोग किया जाएगा, जिससे नेटवर्क अधिक प्रभावी और तेज़ हो सके। इसके अलावा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करते हुए नेटवर्क सिस्टम को इस तरह से डिजाइन किया जाएगा कि डिवाइस आपस में संवाद करेंगे और एक-दूसरे की जरूरत के मुताबिक काम करेंगे। मोबाइल नेटवर्क ट्रैफिक भी खुद से मैनेज होगा, जिससे नेटवर्क अधिक स्मार्ट और आत्मनिर्भर हो जाएगा।

सेंसर से कंंट्रोल होगा नेटवर्क 
राजेश कुमार पाठक ने कहा कि 6जी तकनीक में उपयोग होने वाले डिवाइस लंबे समय तक चलने वाली बैटरियों से लैस होंगे, क्योंकि ये सेंसर आधारित होंगे। इन सेंसरों के जरिए डिवाइस की बैटरियां ज्यादा समय तक कार्यशील रहेंगी, जिससे 6जी का अनुभव और भी बेहतर होगा। इस प्रकार, 6जी न केवल तेज़ नेटवर्क स्पीड प्रदान करेगा, बल्कि स्मार्ट नेटवर्किंग और दीर्घकालिक बैटरी जीवन जैसी सुविधाएं भी प्रदान करेगा।

ये भी पढ़ें- 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल पेश : व्हिप के बाद भी गायब रहे 20 से अधिक बीजेपी सांसद, पार्टी भेजेगी नोटिस

Also Read