Chandauli News : जिला अस्पताल में खुला रैन बसेरा, ठंड से तीमीरदारों को मिलेगी राहत

UPT | रैन बसेरा में उपस्थित तीमारदार।

Dec 22, 2024 19:27

ठंड को देखते हुए पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल के मरीजों और तीमारदारों को रात देने के लिए रैन बसेरा की शुरुआत की गई है।

Chandauli News : ठंड को देखते हुए पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल के मरीजों और तीमारदारों को रात देने के लिए रैन बसेरा की शुरुआत की गई है। बाहर से आने वाले मरीजों के साथ तीमारदारों को ठंड से ठिठुरना नहीं पड़ेगा। जिला अस्पताल के नई बिल्डिंग में 10 बेड का रेन बसेरा खोल दिया गया, ताकि मरीज के तीमारदार ठंड से राहत पा सके।



इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा
बाबा कीनाराम स्वशासीय मेडिकल कॉलेज से संबंध पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन 50 से 60 मरीज भर्ती किए जाते हैं। मरीज के लिए जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं तो है,लेकिन उनके तीमारदारों के लिए रुकने की व्यवस्थाएं नहीं थी। कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से जिला अस्पताल परिसर के नवीन बिल्डिंग में रेन बसेरा स्थापित किया गया है जहां पर मरीज के तीमारदारों के रहने के लिए 10 बेड लगाए गए हैं। वहीं ठंड से बचाव के लिए हीटर की भी व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था शनिवार की रात को ही बहाल कर दी गई, ताकि ठंड बढ़ने पर मरीज और उनके तीमारदार रेन बसेरा में रख सके। बसेरा में रुकी मुस्कापुर निवासी नीलम देवी ने कहा कि इससे ईमानदारों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा और ठंड से राहत मिलेगी। यह स्वास्थ्य प्रशासन का प्रयास सराहनीय है।

ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में भाई-बहन की दर्दनाक मौत : बाइक फंसी ट्रेलर में, 100 मीटर तक घसीटते रहे शव

बाबा कीनाराम स्वशासीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमित कुमार सिंह ने बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला अस्पताल परिसर में रैन बसेरा नवीन बिल्डिंग में बनाया गया है। यहां पर 10 बेड की व्यवस्था की गई है, कोई भी मरीज का तीमारदार रुक सकता है।  

ये भी पढ़ें : महाकुंभ-2025 : मेले में लगे हरे-लाल-नीले QR कोड, जानें महत्वपूर्ण जानकारी के लिए कैसे करें इस्तेमाल

Also Read