जनपद के गहमर पुलिस टीम ने एक अंतरराज्जिय मादक पदार्थ तस्कर को 390 ग्राम हीरोइन के साथ भदौरा पावर हाउस के पास से गिरफ्तार किया....
Dec 22, 2024 21:10
जनपद के गहमर पुलिस टीम ने एक अंतरराज्जिय मादक पदार्थ तस्कर को 390 ग्राम हीरोइन के साथ भदौरा पावर हाउस के पास से गिरफ्तार किया....
Ghazipur News : जनपद के गहमर पुलिस टीम ने एक अंतरराज्जिय मादक पदार्थ तस्कर को 390 ग्राम हीरोइन के साथ भदौरा पावर हाउस के पास से गिरफ्तार किया है। गहमर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में मशगूल थे। भदौरा और गहमर के रास्ते चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर से एक व्यक्ति के पास नाजायज हीरोइन होने की सूचना मिली।
390 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद
तत्काल अपने हमराहियों के साथ हरकत में आए प्रभारी निरीक्षक ने भदौरा पावर हाउस पर खड़े संदिग्ध व्यक्ति की तरफ जैसे ही बढ़े, वह व्यक्ति हड़बड़ा कर इधर-उधर चहल कदमी करने लगा। तत्काल पुलिस उसे रोक कर पूछताछ करने लगी। जवाब गोल मटोल देने पर उसकी जामा तलाशी ली गई। जिसमें उसके पास 390 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद हुआ। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत एक करोड़ 5 लाख रुपए बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में भाई-बहन की दर्दनाक मौत : बाइक फंसी ट्रेलर में, 100 मीटर तक घसीटते रहे शव
मोबाइल और बाइक बरामद
गिरफ्तार तस्कर अभियुक्त पिंटू कुमार पुत्र अवधेश कुमार सिंह निवासी ग्राम सत्तर, थाना मनेर, जिला पटना, बिहार का रहने वाला है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है। अभियुक्त के पास नाजायज हीरोइन के साथ कीपैड मोबाइल फोन, एक मोटर साइकिल यामाहा आर15 बरामद हुआ है। गहमर थाना प्रभारी निरीक्षक के साथ एनएनटीएफ की टीम भी मौजूद रही।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ-2025 : मेले में लगे हरे-लाल-नीले QR कोड, जानें महत्वपूर्ण जानकारी के लिए कैसे करें इस्तेमाल