रेलवे में गार्डों के लिए लाइन बॉक्स की वापसी : 28 माह बाद शुरू की गई यह प्रक्रिया, ट्रॉली बैग को किया गया अलविदा

UPT | Symbolic photo

Dec 22, 2024 10:43

1 अगस्त 2022 को रेलवे बोर्ड के आदेश पर वाराणसी मंडल में गार्डों को लाइन बॉक्स हटाकर ट्रॉली बैग दिए गए थे। हालांकि ट्रॉली बैग में कम जगह होने के कारण गार्डों को आवश्यक सामग्री ले जाने में परेशानी हो रही थी।

Varanasi News : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में अब गार्डों को ट्रॉली बैग के बजाय फिर से लाइन बॉक्स के साथ काम करना होगा। लगभग 28 माह बाद ट्रेनों में लाइन बॉक्स की वापसी हो रही है। इस निर्णय के तहत वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ने सभी गार्डों के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। विभिन्न स्टेशनों जैसे कैंट, बनारस, वाराणसी सिटी, मऊ, बलिया, छपरा और गोरखपुर के स्टेशन निदेशकों और मास्टरों को पत्र भेजकर लाइन बॉक्स की लोडिंग और अनलोडिंग की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

ट्रॉली बैग की सीमाओं ने बढ़ाई समस्याएं
1 अगस्त 2022 को रेलवे बोर्ड के आदेश पर वाराणसी मंडल में गार्डों को लाइन बॉक्स हटाकर ट्रॉली बैग दिए गए थे। हालांकि ट्रॉली बैग में कम जगह होने के कारण गार्डों को आवश्यक सामग्री ले जाने में परेशानी हो रही थी। ट्रॉली बैग की सुरक्षा और इसे ट्रेन में चढ़ाने-उतारने की प्रक्रिया गार्डों के लिए बड़ी चुनौती बन गई थी। गार्डों ने इस समस्या को रेलवे यूनियनों के माध्यम से रेलवे बोर्ड तक पहुंचाया और बार-बार लाइन बॉक्स को वापस लाने की मांग की। अब इस मांग को स्वीकार कर लिया गया है।



नए लोहे के बॉक्स होंगे तैयार
पुराने लाइन बॉक्स को पहले ही डिस्पोज कर दिया गया था। इसलिए गार्डों के लिए अब लोहे के नए लाइन बॉक्स तैयार किए जाएंगे। रेलवे के अधिकारियों ने इस प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा करने का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें : बदायूं से बड़ी खबर : भाजपा विधायक हरीश शाक्य सहित 16 लोगों पर गैंगरेप और जमीन हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज

लाइन बॉक्स सुरक्षा का अभिन्न हिस्सा
गार्डों को दिए जाने वाले काले रंग के लाइन बॉक्स का वजन लगभग 42 किलो होता है। इसमें ट्रेन संचालन और सुरक्षा के लिए आवश्यक सामग्री रखी जाती है। सभी उपकरण गार्डों के लिए ट्रेन के संचालन और आपातकालीन स्थितियों में आवश्यक माने जाते हैं।

लाइन बॉक्स में क्या-क्या होता है ?
  • मेमो बुक
  • आपातकालीन चिकित्सा के लिए फर्स्ट एड बॉक्स
  • दो लाल और एक हरी झंडी
  • एलईडी लैंप और टेल बोर्ड
  • डेटोनेटर (आपातकालीन पटाखा सिग्नल)
  • शिकायत पुस्तिका और टॉर्च
  • एयर ब्रेक कोच की अलार्म चैन पुलिंग रीसेट करने की चाबी
पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ का बयान
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने पुष्टि की है कि लाइन बॉक्स की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह कदम गार्डों की सुविधा और ट्रेन संचालन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

Also Read