चंदौली में 42 बीज बिक्री केंद्रों पर छापेमारी : 26 नमूने जांच के लिए भेजे गए, दुकानदारों को दिए यह निर्देश

UPT | खाद बीज की दुकान पर जांच करते अधिकारी

Dec 08, 2024 01:33

चंदौली जिले में रबी की फसलों के लिए किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के आदेश पर अधिकारियों की टीम गठित की गई...

Chandauli News : चंदौली जिले में रबी की फसलों के लिए किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के आदेश पर अधिकारियों की टीम गठित की गई। इस टीम ने जनपद के 42 बीज बिक्री केंद्रों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान संदिग्ध खाद-बीज के 26 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। दुकानदारों को बीज को निर्धारित दर पर बेचने और किसानों को कैशमेमो आवश्यक रूप से देने के निर्देश दिए गए हैं।

अनियमितता बरतने पर दुकानों पर होगी कार्रवाई
जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने चेतावनी दी कि यदि किसी भी दुकानदार ने बीज की बिक्री में अनियमितता की या निर्धारित दर से अधिक दर पर बीज बेचे तो उनके रजिस्ट्रेशन, प्रमाण पत्र निलंबित या निरस्त किए जाएंगे। इसके अलावा बीज नियंत्रण आदेश, 1983, बीज अधिनियम, 1966 और आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के तहत मौके पर कार्रवाई की जाएगी।



अधिकारियों ने की छापेमारी
उप कृषि निदेशक भीम सेन और सहायक निदेशक, मत्स्य द्वारा सदर तहसील में छापे की कार्रवाई की गई। इसी तरह जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव और जिला उद्यान अधिकारी ने चकिया और नौगढ़ तहसील में छापे मारे, जबकि समाज कल्याण अधिकारी और अपर जिला सहकारी अधिकारी ने सकलडीहा और पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील में निरीक्षण किया।

Also Read