सैयदराजा नगर पंचायत उपचुनाव : चेयरमैन पद पर बीजेपी का कब्जा बरकरार, आभा जायसवाल निर्वाचित

UPT | विजयी भाजपा प्रत्याशी जीत का प्रमाण पत्र लेते हुए।

Dec 19, 2024 18:03

सैयदराजा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आभा जायसवाल ने विपक्षी उम्मीदवारों को हराकर जीत हासिल की। इस चुनाव में भाजपा ने 98 वोटों के मामूली अंतर से विजय प्राप्त की और अध्यक्ष पद पर फिर से अपना कब्जा जमाया। वहीं, सैयदराजा विधायक ने चुनाव परिणाम पर खुशी जताई, लेकिन कुछ अन्य पहलुओं पर चिंता भी व्यक्त की।

Chandauli News : सैयदराजा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। भाजपा ने विपक्षियों को हराकर दोबारा अध्यक्ष पद पर कब्जा किया है। कांटे की टक्कर में भाजपा प्रत्याशी आभा 98 वोटों से विजयी हुईं। दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी इशरत खातून रहीं। भाजपा प्रत्याशी को 3539 और निर्दलीय प्रत्याशी को 3441 वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशी शहनाज बेगम को महज 338 वोट मिले। सैयदराजा विधायक ने इस जीत पर खुशी तो जताई, लेकिन हिंदू मतदाताओं से नाराज दिखे और कहा कि नारे का उल्टा असर हुआ।

पॉलिटेक्निक कॉलेज में  हुई मतगणना
मालूम हो कि चंदौली स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में गुरुवार की सुबह मतगणना शुरू हुई थी। शुरुआत से ही भाजपा प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए थे। दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी इशरत खातून थीं। तीन राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी को विजयी घोषित कर दिया गया। 17 दिसंबर को हुए उपचुनाव में कुल 9104 वोट पड़े थे। इसमें से 8868 वोट वैध पाए गए। जबकि 236 अवैध मत निरस्त कर दिए गए। भाजपा प्रत्याशी को 3539, कांग्रेस की शहनाज बेगम को 338, निर्दलीय प्रत्याशी इशरत खातून को 3441, उम्मे अवीबा को 13, शहनाज को 105, श्वेता गुप्ता को 6, सबीना बेगम को 65 वोट मिले। जबकि 10 मतदाताओं ने नोटा को चुना।

आभा जायसवाल ने जनता को दिया जीत का श्रेय
चुनाव अधिकारी विराग पांडेय ने भाजपा प्रत्याशी आभा जायसवाल को जीत का प्रमाण पत्र देकर चुनाव प्रक्रिया पूरी की। आभा जायसवाल ने जीत का श्रेय शहर की आम जनता को दिया। उन्होंने कहा कि यह जीत सीएम योगी और पीएम मोदी की सबका साथ सबका विकास की नीतियों की है। यह जीत योगी आदित्यनाथ के नारे 'बटोगे तो कटोगे' की भी है।

सैयदराजा विधायक ने खुशी जाहिर की
सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने इस जीत पर खुशी जताते हुए इसे शहर की आम जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत बताया। हालांकि उन्होंने जीत के मामूली अंतर की समीक्षा करने की बात कही, लेकिन हिंदू मतदाताओं को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में 'बटेंगे तो कटेंगे'नारे का उल्टा असर हुआ। इस नारे के बाद मुस्लिम मतदाता एकजुट हो गए लेकिन हिंदू मतदाताओं में बिखराव आ गया। इतना ही नहीं उन्होंने सैयदराजा नगर पंचायत का नाम बदलकर शिव नगर करने की बात कही।

Also Read