वाराणसी में लंका क्षेत्र में मोबाइल दुकान पर जीएसटी विभाग की छापेमारी : पाई गईं अनियमितताएं, कार्रवाई की

UPT | जीएसटी विभाग द्वारा अनियमितता का आरोप

Dec 19, 2024 20:27

वाराणसी के लंका क्षेत्र में जीएसटी विभाग ने एक मोबाइल दुकान पर छापेमारी कर कई अनियमितताओं का पर्दाफाश किया है...

Varanasi News : वाराणसी के लंका क्षेत्र में जीएसटी विभाग ने एक मोबाइल दुकान पर छापेमारी कर कई अनियमितताओं का पर्दाफाश किया है। ओम साइन मोबाइल कम्युनिकेशन फार्म नामक दुकान में की गई इस छापेमारी के दौरान दुकानदार द्वारा जीएसटी बिल, गोदाम की जानकारी और अन्य दस्तावेजों में गड़बड़ी पाए जाने पर विभाग ने कड़ी कार्रवाई शुरू की है।

पंजीकृत व्यापार स्थल के रूप में नहीं दिखाया गया
जीएसटी डिप्टी कमिश्नर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि दुकान के गोदाम का संचालन दुर्गाकुंड क्षेत्र में हो रहा था, जो विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत व्यापार स्थल के रूप में नहीं दिखाया गया था। यह एक बड़ी अनियमितता है, क्योंकि किसी भी व्यापारी को अपना गोदाम और व्यापार स्थल विभाग के पोर्टल पर अपडेट करना अनिवार्य होता है, ताकि उसकी सभी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके।



हर महीने जमा करना होता है टैक्स
डिप्टी कमिश्नर ने यह भी बताया कि व्यापारी ने अब तक 2023-24 से लेकर वर्तमान तक कोई भी नगद टैक्स जमा नहीं किया था। यह गंभीर मामला है, क्योंकि जीएसटी के तहत व्यापारियों को हर महीने निर्धारित टैक्स जमा करना होता है और इस तरह की अनियमितता से कर चोरी का संकेत मिलता है। इसके अलावा जीएसटी विभाग ने जब दुकान से कुछ माल खरीदा तो पाया गया कि इन सामानों पर टैक्स का चार्ज नहीं लिया गया था। इस कार्रवाई के दौरान विभाग ने व्यापारी से स्टॉक विवरण भी मांगा, लेकिन दुकानदार ने इसे उपलब्ध नहीं कराया।

दुकान के स्टॉक की हो रही जांच
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि उनकी टीम अब दुकान के स्टॉक की जांच कर रही है। स्टॉक विवरण मिलने के बाद यह देखा जाएगा कि दुकानदार ने कितना माल घोषित किया है और कितना माल छिपाया गया है। इसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह छापेमारी जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारी समुदाय में कर चोरी रोकने के उद्देश्य से की जा रही है। डिप्टी कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि इस समय जांच जारी है और व्यापारी द्वारा गोदाम की जानकारी और अन्य दस्तावेजों को सही तरीके से पेश किया जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Also Read