Varanasi Airport : नए टर्मिनल में हाईटेक होगी व्यवस्था, निर्माण कार्य में तेजी, एक घंटे में 38 विमानों की आवाजाही

UPT | लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

Dec 18, 2024 18:07

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस नए टर्मिनल के बन जाने के बाद, एक घंटे में 38 विमानों की आवाजाही हो सकेगी।

Short Highlights
  • नया टर्मिनल 75,000 वर्ग मीटर में फैला होगा
  • एक घंटे में 38 विमानों की हो सकेगी आवाजाही
  • पांच हजार यात्रियों की क्षमता का होगा टर्मिनल
Varanasi News : वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस नए टर्मिनल के बन जाने के बाद, एक घंटे में 38 विमानों की आवाजाही हो सकेगी। नया टर्मिनल 75,000 वर्ग मीटर में फैला होगा और इसमें 5,000 यात्रियों की क्षमता होगी। तीन साल में तैयार होने वाला यह टर्मिनल सालाना एक से डेढ़ करोड़ यात्रियों की आवाजाही को संभालने में सक्षम होगा, जिससे एयरपोर्ट की सुविधाओं में बड़े सुधार होंगे और यात्रियों को हाईटेक सुविधाएं मिल सकेंगी।

पांच हजार यात्रियों की क्षमता का होगा टर्मिनल
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तीन मंजिला नए टर्मिनल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस नए टर्मिनल के बन जाने के बाद, हर एक घंटे में 38 विमानों की आवाजाही हो सकेगी और एक साथ 36 विमान भी खड़े हो सकेंगे। यह विस्तार वाराणसी समेत पूर्वांचल के यात्रियों के लिए बड़ी सहूलियत लेकर आएगा। एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए 2870 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है, जिससे एयरपोर्ट की सुविधाओं में सुधार होगा और यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा।


अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में होगी वृद्धि
वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए कुल 360 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना था, जिसमें से 180 एकड़ भूमि को अधिग्रहीत कर लिया गया है। इस प्रक्रिया में एयरपोर्ट के आसपास स्थित घमहापुर, रघुनाथपुर, कर्मी, सगुनहा, बसनी और पठकान गांव की जमीनों का अधिग्रहण किया गया, और किसानों को उनकी जमीनों का मुआवजा भी दिया गया। वर्तमान में एयरपोर्ट पर रोजाना 60 से 70 विमान और लगभग 10 से 12 हजार यात्री आते हैं, लेकिन नए टर्मिनल के बनने के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी, जिससे यात्री और विमानों की संख्या दोगुनी हो जाएगी।

अत्याधुनिक सुविधाओं का विस्तार
नए टर्मिनल के निर्माण के साथ कई अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। इसमें रनवे विस्तार, आईएलएस कैट थ्री प्रणाली, विमान हेंगर, रडार प्रणाली, कार्गो टर्मिनल, 8 एयरोब्रिज, 72 चेक-इन काउंटर और 1450 कार पार्किंग की क्षमता के साथ मल्टीलेवल पार्किंग शामिल हैं। नए टर्मिनल के बनने से बोइंग विमान भी यहां उतर सकेंगे। इसके अलावा, आठ कन्वेयर बेल्ट, पांच एक्सबीआईएस मशीनें और कोड सी प्रकार के विमानों के लिए 20 अतिरिक्त पार्किंग-वे का निर्माण भी किया जा रहा है, जो यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाएगा।

Also Read