चंदौली में जीआरपी, आरपीएफ और सीआईबी की कार्रवाई : 1.30 लाख रुपये की शराब बरामद, 8 तस्कर गिरफ्तार

UPT | गिरफ्तार शराब तस्कर

Dec 18, 2024 19:08

जीआरपी, आरपीएफ और सीआईबी की संयुक्त टीम ने पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रेलवे के माध्यम से हो रही शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए...

Chandauli News : जीआरपी, आरपीएफ और सीआईबी की संयुक्त टीम ने पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रेलवे के माध्यम से हो रही शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.30 लाख रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस अभियान में आठ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

तस्करों के खिलाफ अभियान
बुधवार को जीआरपी, आरपीएफ और सीआईबी की संयुक्त टीम रेलवे स्टेशन पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही थी। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर कुछ युवक संदिग्ध स्थिति में दिखाई दिए। टीम ने जब उनकी तलाशी ली, तो उनके बैग से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

गिरफ्तार तस्करों के नाम
गिरफ्तार युवकों ने अपनी पहचान शब्बीर अंसारी (दल्लू चक, खगौल), शाहिल कुमार (यादव चक, थाना परसा, पटना), कंचन कुमार (ग्राम डीहरा, थाना चंडी, नालंदा), सूरज कुमार (मीठापुर, पटना), आदित्य राज (मकदुमपुर, इस्लामपुर, नालंदा), दीपक कुमार (मीठापुर, पटना) और परवीन कुमार (ग्राम फजीलापुर टोला खरजम्मा, इस्लामपुर, नालंदा) के रूप में की। जीआरपी पीडीडीयू के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बरामद अंग्रेजी शराब की कुल कीमत 1.25 लाख रुपये है।



मंगलवार को भी हुई कार्रवाई
इससे पहले मंगलवार को भी संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर हावड़ा छोड़ पर एक व्यक्ति को 48 शीशी देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बबलू पांडेय (दौलतपुर, थाना भगवानगंज, जिला पटना, बिहार) के रूप में हुई। बरामद देसी शराब की कीमत 5280 रुपये आंकी गई है।

रेलवे तस्करी पर लगाम की कोशिश
प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि तस्करी रोकने के लिए संयुक्त अभियान लगातार जारी रहेगा। बावजूद इसके, रेलवे के माध्यम से शराब तस्करी पूरी तरह बंद नहीं हो पा रही है। अधिकारियों ने तस्करी पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही है।

Also Read