Varanasi News : तीन महाविद्यालयों के संयुक्त दीक्षांत समारोह में 160 छात्रों को डिग्रियां वितरित, स्वर्ण पदक से सम्मानित हुईं सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्राएं

UPT | राज्यपाल आनंदी बेन पटेल छात्रों के साथ

Dec 18, 2024 18:23

मुख्य अतिथि प्रो. एस अहिल्या ने शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षित और संस्कारित महिलाओं की भूमिका एक संपन्न समाज के निर्माण में अहम होती है।

Varanasi News : महाराज काशीराज धर्मकार्य निधि के अंतर्गत संचालित तीन प्रमुख महाविद्यालयों महारानी गुलाब कुंवरि महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिंडरा, महारानी बनारस महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर, और महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय गंगापुर का संयुक्त दीक्षांत समारोह बुधवार को पिंडरा स्थित महारानी गुलाब कुँवरि महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित हुआ।

वैदिक परंपरा से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
समारोह की शुरुआत वैदिक मंगलाचरण और शैक्षिक शिष्ट-यात्रा से हुई, जिसमें तीनों महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्रबंध समिति के सदस्य, और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी एवं मुख्य अतिथि कर्नाटक संस्कृत विश्वविद्यालय, बैंगलुरु की कुलपति प्रोफेसर एस अहिल्या शामिल हुए। इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल एवं महाराज काशीराज धर्मकार्य निधि के अध्यक्ष डॉ. अनंत नारायण सिंह ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्राओं को स्वर्ण पदक
कार्यक्रम के दौरान तीनों महाविद्यालयों के 160 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गईं। इनमें महारानी गुलाब कुँवरि महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की 40, महारानी बनारस महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की 60, और महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय की 60 छात्राएं शामिल थीं। सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं प्रीति, सिफत परवीन और वैशाली को महारानी जयंती कुँवर स्मृति स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।



मुख्य अतिथि और कुलपति का प्रेरणादायक उद्बोधन
मुख्य अतिथि प्रो. एस अहिल्या ने शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षित और संस्कारित महिलाओं की भूमिका एक संपन्न समाज के निर्माण में अहम होती है। उन्होंने गार्गी, मैत्रेयी जैसी प्राचीन विदुषियों और वर्तमान युग की महिला वैज्ञानिकों के योगदान का उल्लेख करते हुए छात्रों को प्रेरित किया। कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने छात्रों को अपने करियर के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने और अपने कौशल को निखारने पर जोर दिया। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने अपने संबोधन में सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर स्वरोजगार अपनाने की सलाह दी और ग्रामीण महिलाओं की शिक्षा पर बल दिया।

समापन और धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। धन्यवाद ज्ञापन प्रबंध समिति के प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर जिले के विशिष्ट अतिथि, तीनों महाविद्यालयों के शिक्षक, और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। संयुक्त दीक्षांत समारोह ने शिक्षा, अनुशासन, और सामाजिक उन्नति के मूल्यों को रेखांकित करते हुए एक नई ऊर्जा का संचार किया।

Also Read