Chandauli News : भारत गौरव ट्रेन से किफायती दरों पर करें सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन

UPT | भारत गौरव ट्रेन

Dec 20, 2024 12:48

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी ) के स्पेशल ट्रेन से यात्री किफायती दाम में सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकेंगे।

Chandauli News : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने तीर्थयात्रियों के लिए एक खास पहल की है। इसके तहत भारत गौरव ट्रेन के जरिए सात प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के दर्शन किफायती दरों पर कराए जाएंगे। आईआरसीटीसी के पटना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा "देखो अपना देश" योजना के तहत यह ट्रेन चलाई जा रही है।

यात्रा की शुरुआत और ठहराव
भारत गौरव ट्रेन 5 जनवरी को झारसुगुड़ा स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करेगी। यह रांची, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, हाजीपुर, पटना, बक्सर और पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन (मुगलसराय) पर रुकेगी, जहां से तीर्थयात्री इसमें सवार हो सकते हैं। ट्रेन 17 जनवरी को वापस लौटेगी।

यात्रा के दौरान प्रमुख स्थलों के दर्शन
यात्रा के दौरान तीर्थयात्री उज्जैन में महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर, द्वारका में नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और द्वारिकाधीश मंदिर, सोमनाथ, शिर्डी में साईं बाबा मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके अलावा नासिक में त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग और शनि शिंगणापुर मंदिर का भी दौरा शामिल है।



यात्रा शुल्क और सुविधाएं
इस यात्रा का किराया 24,330 रुपये प्रति व्यक्ति तय किया गया है। यात्रियों के लिए गैर-वातानुकूलित होटलों में रात्रि विश्राम की व्यवस्था की जाएगी। यात्रा के दौरान शाकाहारी भोजन, सुबह-शाम चाय, और प्रत्येक दिन दो पानी की बोतलें दी जाएंगी। घूमने के लिए गैर-वातानुकूलित बस की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

सुरक्षा और अन्य सेवाएं
यात्रा को सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए ट्रेन में सुरक्षागार्ड, सफाईकर्मी, और टूर एस्कॉर्ट की तैनाती की जाएगी। आईआरसीटीसी की इस पहल से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और तीर्थयात्रियों को आर्थिक रूप से किफायती और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्राप्त होगा।

Also Read