किसानों के लिए किसान रजिस्ट्री कार्य हुआ अनिवार्य : तभी खाते में आएगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त

UPT | किसान सम्मन निधि के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य।

Nov 21, 2024 19:02

उप कृषि निदेशक ने कृषक बंधुओं को सूचित किया कि किसान सम्मान निधि प्राप्त करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराना अनिवार्य कर दिया गया है, जिसके लिए शासनादेश जारी हो चुका।

Ghazipur News : उप कृषि निदेशक ने गाजीपुर जिले के कृषकों को सूचित किया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इस संदर्भ में विस्तृत शासनादेश जारी किया गया है।

कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फार्मर रजिस्ट्री में किसान और उनके पिता का नाम, स्वामित्व वाली सभी भूमि के गाटा संख्या, सहखातेदारों का विवरण और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, आधार कार्ड संख्या और ई-केवाईसी का विवरण दर्ज किया जाएगा। यह प्रक्रिया किसानों को न केवल पीएम किसान सम्मान निधि, बल्कि केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड), फसल बीमा, एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य), और कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड जैसी अन्य सरकारी योजनाओं का भी लाभ प्राप्त करने में सहायक होगी।



दो चरणों में किया जाएगा क्रियान्वयन 
इस काम का क्रियान्वयन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में 18 नवम्बर से 25 नवम्बर तक किसान स्वयं या जन सेवा केंद्र के माध्यम से अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार करेंगे। इसके लिए किसान वेब पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in या मोबाइल एप FarmerRegistry UP का उपयोग कर सकते हैं। इसके बाद दूसरे चरण में, 25 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक, स्थानीय कार्मिकों (जैसे लेखपाल, कृषि और अन्य विभागों के कर्मचारी) के माध्यम से कैम्प मोड में फार्मर रजिस्ट्री तैयार की जाएगी। इस दौरान सभी राजस्व ग्रामों में शिविर लगाए जाएंगे, जहां लेखपाल और कृषि विभाग के कर्मचारी एप के माध्यम से किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करेंगे।

समय-समय पर अपडेट किया जाएगा डिजिटल डाटा 
यह प्रक्रिया इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि पीएम किसान सम्मान निधि की आगामी किस्तों का लाभ तभी किसानों को मिलेगा जब उनकी फार्मर रजिस्ट्री पूरी तरह से तैयार होगी। इसके साथ ही, यह डिजिटल डाटा समय-समय पर अपडेट किया जाएगा, जिससे किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे मिल सकेगा। 

कृषक बंधुओं से अपील की गई है कि वे इस कार्य में सक्रिय रूप से भाग लें, ताकि वे सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें और अपनी खेती-बाड़ी को और अधिक लाभकारी बना सकें। 

Also Read