Varanasi News : अनियंत्रित होकर पलटी बच्चों से भरी स्कूल बस, 10 बच्चे घायल, पुलिस जांच में जुटी

UPT | बच्चों से घटना की जानकारी लेते जिलाधिकारी एस राजलिंगम

Nov 20, 2024 23:58

वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ स्थित रिंगरोड पर बुधवार की रात अचानक बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई, जिसमें...

Varanasi News : वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ स्थित रिंगरोड पर बुधवार की रात अचानक बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई, जिसमें 10-12 बच्चे घायल हो गए। बस पलटने से चीख पुकार शुरू हो गया। बच्चों को किसी तरह बस से बाहर निकाल कर हॉस्पिटल में एडमिट कराए गया जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी एस राजलिंगम, सीएमओ संदीप चौधरी, एडीसीपी सरवणन टी, एसीपी विदुष सक्सेना सहित पुलिस मौके पर पहुंच गई।



वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र के पीपीसी काशी विद्यालय के 42 बच्चों से भरा बस सुबह सारनाथ भ्रमण के लिए गया था। जिसको शाम तक वापस जंसा विद्यालय पहुंचना था, किसी कारणवश देर हो गया था। बस सारनाथ से तेज रफ्तार में पीपीसी काशी विद्यालय जंसा जा रही थी। बस हरहुआ स्थित रिंगरोड के पास रिवाइडर से टकरा गई, बस तेज रफ्तार में होने के कारण पलट गई। तेज आवाज के बीच बस पलटते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई। आसपास से गुजरते लोग बचाव और राहत में जुट गए।

ये भी पढ़ें : Azamgarh News : लोन दिलाने के नाम पर 80 लाख से अधिक का फ्रॉड, 40 लोगों पर एफआईआर

10 बच्चे गंभीर रूप से चोटिल हो गए
राहगीरों ने बस के शीशे तोड़कर सभी बच्चों को बाहर निकाला। बस पलटने से लगभग 10 बच्चे गंभीर रूप से चोटिल हो गए, वहीं अन्य 12-15 को मामूल चोटें लगी हैं। हादसे के बाद सभी को स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। वहीं हादसे के बाद स्कूल के प्रबंधक और प्रधानाचार्य समेत अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए।

ये भी पढ़ें : सुरक्षित महाकुंभ : महाकुंभ में पहली बार तैनात होंगे ऑल-टेरेन व्हीकल, पलक झपकते ही आग पर पा लेंगे काबू

दहशत एवं आक्रोश का माहौल
हादसे की जानकारी पाकर एडीसीपी सरवणन टी. और एसीपी कैंट विदुष सक्सेना समेत अन्य पुलिस अधिकारी और थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सभी बच्चों का हाल चाल जाना और घटना के बारे में चालक से पूछा, वही घटना की जानकारी मिलते ही कुछ अभिभावक भी अस्पताल पहुंचे गए। जिसमें दहशत एवं आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने बस चालक से पूछताछ शुरू कर दी है और घटना के कारणों की जांच कर रही है।

बस में कुल 42 बच्चे शामिल थे
जिलाधिकारी के तरफ से जारी बयान में बताया गया कि बस में कुल 42 बच्चे शामिल थे। घटना में कुछ बच्चों को मामूली चोट आई है। जिसे तत्काल उपचार कर उन्हें घर जाने दिया गया। कक्षा तीन का छात्र कृष्ण गुप्ता को पंडित दीनदयाल अस्पताल रेफर किया गया, वह भी अस्पताल में पूरी तरह स्वस्थ है।

Also Read