वाराणसी में विधायक ने देखी "द साबरमती रिपोर्ट" : कहा- गोधरा कांड की असल सच्चाई को उजागर करती है फिल्म

UPT | वाराणसी दक्षिण विधायक नीलकंठ तिवारी समर्थकों के साथ फिल्म देखते

Nov 20, 2024 20:25

वाराणसी दक्षिणी विधायक व पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी समर्थकों के साथ सिगरा आईपी माल में गोधरा कांड पर आधारित मूवी "द साबरमती रिपोर्ट" देखी। गोधरा कांड की सच्चाई पर आधारित मूवी है। जिसमें मीडिया की भूमिका दिखाई गई है।

Varanasi News : वाराणसी दक्षिणी विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने अपने समर्थकों के साथ सिगरा आईपी माल में गोधरा कांड पर आधारित मूवी "द साबरमती रिपोर्ट" देखी। यह फिल्म गोधरा कांड की सच्चाई को उजागर करती है और मीडिया की भूमिका को भी दर्शाती है। विधायक नीलकंठ तिवारी ने कहा कि "द साबरमती रिपोर्ट" न केवल गोधरा कांड की असल घटनाओं को दिखाती है, बल्कि यह भी यह बताती है कि इतिहास को सही ढंग से पेश करना कितना जरूरी है।

गोधरा में ट्रेन जलाने की घटना पर आधारित फिल्म
"द साबरमती रिपोर्ट" फिल्म 2002 में गुजरात के गोधरा में हुई ट्रेन जलाने की घटना और उसके बाद की घटनाओं पर आधारित है। फिल्म देखने के बाद नेताओं ने इसे एक ऐतिहासिक घटना के रूप में समझते हुए समाज को जागरूक करने का अहम कदम बताया। विधायक ने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से गोधरा कांड की सच्चाई को सामने लाने और समाज में इस विषय पर सही जानकारी फैलाने की आवश्यकता है।



इतिहास को सही ढंग से पेश करना जरूरी : नीलकंठ तिवारी 
फिल्म देखने के बाद उन्होंने कहा की फिल्म ने ऐतिहासिक घटनाओं और समाज पर उनकी गहरी छाप को रेखांकित किया। उन्होंने आगे कहा कि यह फिल्म समाज को एक सकारात्मक संदेश देती है तथा दर्शकों को आत्म मंथन के लिए प्रेरित करती है कि वह किस हद तक सच्चाई का सामना करने को तैयार है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है रहस्य और घर आते जाते हैं और अंत में दर्शकों को एक चौंकाने वाला खुलासा मिलता है। 

हर नागरिक को देखनी चाहिए फिल्म : आलोक श्रीवास्तव
महानगर उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि इस फिल्म ऐतिहासिक सच्चाई को उजागर करने का प्रयास है, इसे हर नागरिक को देखना चाहिए ताकि वे सत्य और न्याय के महत्व को समझ सके। महानगर मीडिया प्रभारी ने इसे शिक्षाप्रद बताते हुए कहा कि यह युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण सिख है जो उन्हें अतीत से जुड़ने और समझने में मदद करेगी।

इन सब ने देखी फिल्म
इस दौरान विधायक व पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, आलोक श्रीवास्तव, डॉ विरेन्द्र सिंह, प्रभात सिंह, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, संदीप चौरसिया, गोपाल जी गुप्ता, नलिन नयन मिश्र, पार्षद संजय केशरी, इंद्रेश सिंह, श्रवण गुप्ता, अमरेश गुप्ता, रोहित जायसवाल, विवेक जायसवाल, रोशन गुजराती, मनोज यादव, लवकुश वर्मा, विष्णु यादव, नितेश जायसवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फिल्म देखी।

Also Read