वाराणसी में सात दिवसीय शिव महापुराण का हुआ शुभारंभ : पंडित प्रदीप मिश्र ने कहा- एक लोटा जल आपकी समस्या का हल

UPT | कथावाचक प्रदीप मिश्र शिव महापुराण कथा सुनाते हुए।

Nov 21, 2024 00:16

रामनगर के डोमरी में शिव महापुराण का सात दिवसीय कथा शुभारंभ हुआ। कथावाचक प्रदीप मिश्र ने लाखों श्रद्धालुओं को शिव महापुराण के माध्यम से...

Varanasi News : रामनगर के डोमरी में शिव महापुराण का सात दिवसीय कथा शुभारंभ हुआ। कथावाचक प्रदीप मिश्र ने लाखों श्रद्धालुओं को शिव महापुराण के माध्यम से शिव की महिमा के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि एक लोटा जल शिव को अर्पित करने से आपकी समस्या का हल हो जायेगा।



मंच पूजन के साथ प्रारंभ हुई कथा
वाराणसी के रामनगर में सतुआ बाबा गौशाला डोमरी में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा के उद्घाटन बड़े ही श्रद्धापूर्वक पुरोहितों द्वारा कथा मंच के पूजन के साथ प्रारंभ हुई। कथा में पण्डित प्रदीप मिश्र (सिहोर वाले) अपने मुखारबिंद से पंडाल में उपस्थित जजमान सहित देश विदेश के दूर-दराज से आए हुए श्रोता श्रद्धालुओं ने शिव महापुराण के कहानियों में उल्लेखित भगवान शिव की महिमा को बताया कि कैसे भगवान शिव पर चढ़ाया एक लोटा जल 33 कोटि देवी-देवताओं को समर्पित होता है। इसलिए प्रतिदिन एक लोटा जल भगवान शिव को अवश्य चढ़ाना चाहिए। यह एक लोटा जल आपकी सभी समस्या का हल है।

ये भी पढ़ें : सुरक्षित महाकुंभ : महाकुंभ में पहली बार तैनात होंगे ऑल-टेरेन व्हीकल, पलक झपकते ही आग पर पा लेंगे काबू

सभी के घर के मंदिर में रुद्राक्ष होना चाहिए
 कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने डोमरी के गंगा तट पर बताया कि कोई भी भक्त किसी भी स्थान पर श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का जप करता है उससे कभी अनिष्ट नहीं होगा। भोजन भंडारा का संकल्प लेकर आप सेवा कर सकते हैं। सभी सनातन धर्म को मानने वाले सेवकों के गले में रुद्राक्ष हो, सभी के घर के मंदिर में रुद्राक्ष होना चाहिए। काशी के महत्व को विस्तार से बताया। श्री काशी विश्वनाथ धाम और मां गंगा के सम्मुख बने व्यासपीठ से श्रद्धालु भक्तों को कथा को भगवान काशी विश्वनाथ और मां गंगा को कथा सुनाने की बात कही। 

ये भी पढ़ें : Azamgarh News : लोन दिलाने के नाम पर 80 लाख से अधिक का फ्रॉड, 40 लोगों पर एफआईआर

बुधवार कोशिव महापुराण कथा का हुआ शुभारंभ
 मां गंगा के तट पर बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को साफ सफाई के बारे में बताया कि किस प्रकार मां गंगा के गोद को साफ और स्वच्छ रखकर हम लोग प्रभु भोलेनाथ को प्रसन्न रख सकते हैं। शिव महापुराण कथा का बुधवार को भव्य शुभारंभ हुआ जिसमें दो लाख से अधिक भक्तों ने इसको बड़े ही शांति और श्रद्धा भाव से सुना।

Also Read