Varanasi News : कुंभ मेले को लेकर NR महाप्रबंधक ने किया दौरा, 36 स्पेशल ट्रेनें चलेगी, 4000 अतिरिक्त लगेंगे कर्मचारी

UPT | नॉर्थन रेलवे महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा

Nov 20, 2024 16:44

कुंभ मेला की तैयारी का जायजा लेने के लिए नॉर्दर्न रेलवे के जीएम अशोक कुमार वर्मा वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार महाकुंभ मेले का आयोजन प्रयागराज में किया जा रहा है। हम लोग हमेशा प्रयागराज जंक्शन का ही प्रयोग करते थे लेकिन इस बार फाफामऊ स्टेशन का भी प्रयोग करेंगे। न

Varanasi News : कुंभ मेला 2025 के आयोजन को लेकर रेलवे ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। नॉर्दर्न रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने बुधवार को वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बातचीत के दौरान तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में इस बार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई नई योजनाएं बनाई हैं।

स्पेशल ट्रेनों और स्टेशनों पर विशेष ध्यान
अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि पिछली बार कुंभ मेले के दौरान 22 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं, जबकि इस बार यह संख्या बढ़ाकर 36 की जा रही है। खासतौर पर प्रयागराज जंक्शन और फाफामऊ स्टेशन से इन ट्रेनों का संचालन होगा। फाफामऊ स्टेशन का पहली बार बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दोनों स्टेशनों पर 70,000 लोगों के लिए होल्डिंग एरिया तैयार किया गया है।

यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं
श्रद्धालुओं को प्लेटफार्म पर भीड़भाड़ से बचाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। स्नान के बाद प्लेटफार्म पर इंतजार कर रहे यात्रियों को आरपीएफ के सहयोग से व्यवस्थित तरीके से ट्रेन में बैठाया जाएगा। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही दोनों स्टेशनों पर मेडिकल सुविधाओं का भी प्रबंध किया गया है।

सुरक्षा और प्रबंधन पर जोर
कुंभ मेले के दौरान भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 1700 आरपीएफ जवानों सहित 4000 से अधिक कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। रेलवे प्रशासन ने अयोध्या और वाराणसी में भी भीड़भाड़ को देखते हुए विशेष तैयारियां की हैं।



एनएसजी-वन स्टेशन का गौरव
महाप्रबंधक ने बताया कि वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे के एनएसजी-वन स्टेशन का दर्जा पाने वाला दिल्ली के बाहर का पहला स्टेशन है। यह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। छोटे-मोटे निर्माण कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं।

अयोध्या और काशी के लिए विशेष प्रबंध
अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं का रुख अयोध्या और काशी की तरफ भी बढ़ेगा। अयोध्या में पहले से होल्डिंग एरिया तैयार हैं, और फाफामऊ से विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।

Also Read