यातायात माह नवंबर 2024 के समापन समारोह के आयोजन पर विकास भवन चौराहे से एनसीसी, एनएसएस और आदर्श बौद्ध इन्टर कालेज के बच्चों द्वारा रैली...
Nov 30, 2024 22:43
यातायात माह नवंबर 2024 के समापन समारोह के आयोजन पर विकास भवन चौराहे से एनसीसी, एनएसएस और आदर्श बौद्ध इन्टर कालेज के बच्चों द्वारा रैली...
Ghazipur News : यातायात माह नवंबर 2024 के समापन समारोह के आयोजन पर विकास भवन चौराहे से एनसीसी, एनएसएस और आदर्श बौद्ध इन्टर कालेज के बच्चों द्वारा रैली निकाली गई। पी.जी. कालेज चौराहे पर यमराज और सिंगर राकेश कुमार द्वारा नुक्कड नाटक का मंचन किया गया।
नशे में गाड़ी ना चलाएं
नुक्कड़ नाटक के दौरान बने यमराज ने आने जाने वाले वाहनों को रोक कर हेलमेट लगाने और सुरक्षित ड्राइव करने की चेतावनी दिए। इस दौरान चालकों से वह अपील भी कर रहे थे कि सावधानी हटी तो आप परलोक सीधा पार कर मेरे पास आओगे। इसलिए संभल कर गाड़ी चलाइए। कभी भी नशे में गाड़ी ना चलाएं। सीमित स्पीड में ही गाड़ी को रखें। यातायात के नियमों का पालन करें, तो आप मेरे प्रकोप से बच सकते हैं। यमराज को देखकर चालकों ने गौर से देखते हुए उनकी बात को भी सुनी। इस दौरान पुलिस कप्तान डॉक्टर ईरज राजा ने बिना हेलमेट चालकों को गिफ्ट के तौर पर हेलमेट भी दिए। यातायात माह के समापन पर शहर में हलचल का भी माहौल बना रहा।
ये भी पढ़ें : Prayagraj News : यात्रियों को साफ सुथरे स्वच्छ कम्बल और चादर प्रदान करना ही रेलवे की प्राथमिकता
ये लोग मौजूद रहे
पुलिस लाइन सभागार गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा, जिला जज संजय हरी शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, क्षेत्राधिकारी नगर व यातायात सुधाकर पाण्डेय, कोतवाल नगर दीनदयाल पाण्डेय, यातायात प्रभारी मनीष कुमार त्रिपाठी व यातायात के हेड कांस्टेबल, कॉन्स्टेबल मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : आईसीसी सेंटर का हो रहा अपग्रेडेशन, 1650 नए सीसीटीवी कैमरे और एआई कंपोनेंट की मदद से होगी निगरानी