जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व अपर जिलाधिकारी के निर्देशन में महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सालय महाविद्यालय स्थित ड्रग वेयर हाउस का औचक निरीक्षण बृजेश कुमार मौर्य...
Jul 22, 2024 20:04
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व अपर जिलाधिकारी के निर्देशन में महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सालय महाविद्यालय स्थित ड्रग वेयर हाउस का औचक निरीक्षण बृजेश कुमार मौर्य...
Ghazipur News : जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व अपर जिलाधिकारी के निर्देशन में महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सालय महाविद्यालय स्थित ड्रग वेयर हाउस का औचक निरीक्षण बृजेश कुमार मौर्य औषधि निरीक्षक गाजीपुर के द्वारा किया गया।
औषधियों का भंडारण उचित ढंग से किया जाए
निरीक्षण के दौरान ड्रग वेयर हाउस में भंडारित औषधियों के उचित भंडारण की जांच की गयी। निरीक्षण के समय उपस्थित चीफ फार्मासिस्ट बृद्धिलाल को निर्देशित किया गया कि औषधियों का भण्डारण उचित ढ़ग से किया जाए। किसी भी प्रकार के औषधियों को फर्श पर भंडारित न किया जाए।
जांच परिणाम के आधार पर की जाएगी कार्रवाई
भण्डारित औषधियों में से संदिग्ध औषधियों को औषधि निरीक्षक द्वारा नमूनें नियमानुसार संग्रहित करके जांच एवं विश्लेषण हेतु राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ को प्रेषित किया जा रहा है। जांच परिणाम के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।