नगर में बिजली विभाग के अधिकारियों ने मोहल्ले आमघाट, नूरुद्दीनपुर, चैंपियन बाग, विशेश्वरगंज, आमघाट व लाल दरवाजा में बिजली चोरी रोकने के...
Aug 09, 2024 19:43
नगर में बिजली विभाग के अधिकारियों ने मोहल्ले आमघाट, नूरुद्दीनपुर, चैंपियन बाग, विशेश्वरगंज, आमघाट व लाल दरवाजा में बिजली चोरी रोकने के...
Ghazipur News : नगर में बिजली विभाग के अधिकारियों ने मोहल्ले आमघाट, नूरुद्दीनपुर, चैंपियन बाग, विशेश्वरगंज, आमघाट व लाल दरवाजा में बिजली चोरी रोकने के साथ ही बकाया बिल को लेकर छापेमारी की है। उपखंड अधिकारी सुधीर कुमार और विजलिंस टीम के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान दर्जनों मोहल्ले में कुल 15 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी व बकाया बिल पर मुकदमा दर्ज कराया गया। इस दौरान मोहल्ले में हड़कंप मचा रहा।
15 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई रिपोर्ट
टीम ने छापेमारी के दौरान दर्जनों का कनेक्शन भी मौके पर काट दिया और बकाया धनराशि वालों का बकाया भी वसूला। एसडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि शहर के दर्जनों मोहल्ले में 15 लोगों का 138 बी में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। जिन लोगों का एक हफ्ते पहले बकाया पर लाइट पोल से खोली गई थी और जो बिना बकाया बिल जमा किए अवैध तरीके से विद्युत का उपयोग कर रहे थे, ऐसे 17 लोगों की पोल से केबिल खोली गई। साथ ही सख्त हिदायत देते हुए कहा गया कि अगर बिना बिल जमा किए फिर से लाइट जोड़ी पाई गई तो, सीधे एफआईआर दर्ज होगी।
25 हजार से ऊपर के बकाएदारों को दी चेतावनी
क्षेत्र में कुल 9 उपभोक्ताओं का स्टोर रीडिंग चार्ज करके बिल मौके पर बनाया गया और 28 लोगों का मौके पर लोड भी बढ़ाया गया। वहीं उन्होंने 25 हजार से ऊपर के बकायदारे को सख्त हिदायत देते हुए बताया कि जल्द से जल्द सभी लोग अपना अपना बकाया बिल जमा कर दें अन्यथा की स्थिति में 25000 से ऊपर समस्त उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत विकाया पर 138 बी में एफआईआर दर्ज करके राजस्व विभाग द्वारा पैसे की वसूली की जाएगी।
क्षेत्र में अफरा-तफरी का बना रहा माहौल
एसडीओ ने अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि बकाया बिल जमा करने को लेकर शासन स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही है। जिसमें गाजीपुर में कुछ लोग बकाया बिल नहीं जमा कर रहे हैं। वहीं उस क्षेत्र के संबंधित संविदा कर्मियों के ऊपर भी एफआईआर दर्ज कराया जाएगा जो भी बकायदारों का बिना पैसा जमा कराए केबिल पोल से जोड़ता हुआ पाया जाएगा। चेकिंग के दौरान नगर क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। लोग अपनी दुकानों के शटर बंद करके भागते नजर आए। चेकिंग के दौरान अवर अभियंता प्रमोद यादव, विजिलेंस जेई आरके पटेल, इंस्पेक्टर विजय सिंह यादव सहित समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।