Varanasi News : होटल की तीसरी मंजिल से युवती ने लगाई छलांग, जानें क्यों उठाया खौफनाक कदम...

UPT | घटना स्थल पर जांच करते एसीपी गौरव कुमार।

Dec 23, 2024 12:33

वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के रामकटोरा इलाके में स्थित एक होटल की तीसरी मंजिल से एक युवती ने छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना के बाद उसके ब्वॉय फ्रेंड ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी...

Varanasi News : वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के रामकटोरा इलाके में स्थित एक होटल की तीसरी मंजिल से एक युवती ने छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना के बाद उसके ब्वॉय फ्रेंड ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी होटल के स्टॉफ ने पुलिस को दी। पुलिस मामले कह जांच कर रही है। युवती अपने पुरुष मित्र के साथ पिछले पांच दिनों से होटल में रह रही थी। वह वाराणसी दीक्षांत प्रोग्राम के सिलसिले में पहुंची थी।

ये है पूरा मामला
वाराणसी के रामकटोरा स्थित एसवी होटल में बांदा जिले की मूल निवासी 22 साल की प्रियंका कुमारी वर्तमान में झारखंड में रहती है। वह अपने पुरुष मित्र 21 वर्षीय फुकरान अहमद के साथ पिछले पांच दिनों से रुकी हुई थी। किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। जिसके बाद प्रियंका ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। आनन फानन में युवती को कबीरचौरा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही एसीपी चेतगंज गौरव कुमार और थाना प्रभारी दिलीप मिश्र मौके पर पहुंचे। 

क्या कहती है पुलिस
एसीपी गौरव कुमार के अनुसार, होटल संचालक ने बताया कि एक लड़का-लड़की होटल में रुके हुए हैं, जो 13 दिसंबर को चेक इन किए थे। आज लड़की को तीसरी मंजिल से कूद जाने की सूचना पर फोर्स मौके पर पहुंची। लड़की को ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। लड़की बीएचयू के किसी कालेज से जुड़ी है, जो दीक्षांत प्रोग्राम में शामिल होने आई थी।

Also Read