शहर के लंका स्थित पूर्वांचल कोऑपरेटिव बैंक में दिनभर गोपनीय जांच के बाद बैंक के पूर्व प्रवर्तक रामबाबू शांडिल्य को गिरफ्तार कर लिया...
Jan 11, 2025 19:37
शहर के लंका स्थित पूर्वांचल कोऑपरेटिव बैंक में दिनभर गोपनीय जांच के बाद बैंक के पूर्व प्रवर्तक रामबाबू शांडिल्य को गिरफ्तार कर लिया...
Ghazipur News : शहर के लंका स्थित पूर्वांचल कोऑपरेटिव बैंक में दिनभर गोपनीय जांच के बाद बैंक के पूर्व प्रवर्तक रामबाबू शांडिल्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस कप्तान डॉक्टर इरज राजा ने की है। उन्होंने बताया कि यह गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है।
कोऑपरेटिव बैंक के लाइसेंस निरस्त
बिहार नंबर की गाड़ी से आए हुए ईडी की टीम ने गोपनीय तरीके से पूर्वांचल कोऑपरेटिव बैंक दाखिल हुई। दिनभर छानबीन के बाद कई अहम दस्तावेज लेकर पूर्व प्रवर्तक रामबाबू शांडिल्य को गिरफ्तार किया गया। इसके पहले 14 जून को भारतीय रिजर्व बैंक ने पूर्वांचल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के लाइसेंस को निरस्त कर दिया था।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ में डाक विभाग की विशेष पहल : मेले में खुलेंगे 5 अस्थायी डाकघर, आधार संशोधन से लेकर कैश तक की मिलेगी सुविधा
30 अगस्त 2023 को मुकदमा दर्ज
जबकि उससे पहले 2023 में आरबीआई की जांच रिपोर्ट पर पूर्वांचल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के पूर्व प्रवर्तक रामबाबू शांडिल्य, पूर्व सीईओ विवेक पांडे, प्रबंध कमेटी, लेखा परीक्षक मेसर्स विजय के शर्मा एंड कंपनी, बैंक प्रोपराइटर और संबंधित पार्टी व फर्म के खिलाफ शहर कोतवाली में 30 अगस्त 2023 में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस पूरे प्रकरण की जांच कोऑपरेटिव सेल वाराणसी कर रही है।