महाकुंभ के दौरान जौनपुर में ट्रैफिक डायवर्जन : स्नान को आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस का प्लान तैयार 

UPT | महाकुंभ के दौरान जौनपुर में ट्रैफिक डायवर्जन की जानकारी देते पुलिस अधिकारी।

Jan 11, 2025 17:27

महाकुंभ के मुख्य स्नान पर्वों के दौरान जौनपुर शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने स्नान तिथियों के अनुसार प्लान तैयार कर लिया है, जिससे बड़े और भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित होगा, यातायात सुचारु व सुरक्षित रहेगा।

Jaunpur News : जौनपुर उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र है, इस वर्ष महाकुंभ के दौरान प्रमुख स्नान पर्वों के आयोजन के लिए तैयार है। इस दौरान लाखों श्रद्धालु श्रद्धा और आस्था के साथ स्नान के लिए महाकुंभ में भाग लेंगे। इसी के मद्देनजर जौनपुर शहर में यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एक विशेष डायवर्जन प्लान तैयार किया है। इसका उद्देश्य श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करना है ताकि महाकुंभ के इन खास दिनों में ट्रैफिक की कोई समस्या न हो और शहर में एक व्यवस्थित माहौल बना रहे। 



मुख्य स्नान पर्व की तिथियां 
  • पौष पूर्णिमा 13.01.2025
  • मकर संक्रांति 14.01.2025
  • मौनी अमावस्या 29.01.2025
  • बसंत पंचमी 03.02.2025 
  • माघी पूर्णिमा 12.02.2025
  • महाशिवरात्रि 26.02.2025
उक्त सभी मुख्य स्नान पर्व से 2 दिन पहले से मुख्य स्नान पर्व से 2 दिन बाद तक शहरी क्षेत्र के लिये ट्रैफिक प्लान के तहत डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगा व जौनपुर शहर में बड़े व भारी वाहनों का पूर्ण रूप से प्रवेश वर्जित रहेगा।

ट्रैफिक डायवर्जन प्लान इस प्रकार है
  • भदोही रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े व भारी वाहन को  मडियाहु से जलालपुर,थानागद्दी, केराकत के रास्ते प्रसाद तिराहा व खुज्जी मोड़ तिराहा होते हुए आजमगढ़ की तरफ जायेंगे।
  • वाराणसी रोड से आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर  के तरफ जाने वाले बड़े/भारी वाहनों कोः- जलालपुर चौराहै से दाहिने होकर थाना गद्दी के रास्ते केराकत, प्रसाद तिराहा, आजमगढ़ होते हुये अपने गंतव्य को जायेंगें। 
  • आजमगढ़ रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े/भारी वाहनों कोः-  प्रसाद तिराहे से केराकत, थानागद्दी, जलालपुर चौराहे से अपने गंतव्य को जायेंगे। 
  • शाहगंज रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े/भारी वाहनों कोः- शाहगंज से, बदलापुर चौराहा, से अपने गंतव्य को जायेंगे। 
  • प्रयागराज रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े/भारी वाहनों कोः- मछलीशहर से सिकरारा से पकड़ी हाइवे से जलालपुर चौराहा/ बदलापुर चौराहा कि तरफ डायवर्ड किया जायेगा। 
  • सुल्तानपुर के तरफ से आने वाले बड़े/भारी वाहन काः- अलीगंज तिराहा से शहर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित होगा। सभी वाहन हाइवे पकड़कर ही अपने गंतव्य को जायेंगे। 
सुरक्षा और समन्वय पर जोर
ट्रैफिक पुलिस ने इस डायवर्जन योजना के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था पर भी खास ध्यान दिया है। श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ और यातायात के दबाव को देखते हुए, यह कदम जौनपुर की सड़कों पर सुरक्षा बनाए रखने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इन उपायों से न केवल ट्रैफिक की समस्या कम होगी, बल्कि आम नागरिकों और श्रद्धालुओं को यात्रा करने में भी सुविधा होगी। महाकुंभ के इन विशेष दिनों में, जौनपुर की ट्रैफिक व्यवस्था इस योजना के साथ एक मॉडल के रूप में उभरेगी, जो अन्य शहरों के लिए एक उदाहरण पेश करेगा। 

ये भी पढ़े : प्रयागराज महाकुंभ 2025 : एप्पल सह-संस्थापक की पत्नी लॉरेन पावेल जॉब्स की आध्यात्मिक यात्रा, गंगा स्नान से भारतीय संस्कृति को सलाम 

Also Read