Varanasi News : स्टेशन पर महाकुंभ मेले की तैयारी, सुरक्षा और होल्डिंग जोन का निरीक्षण

UPT | निरीक्षण करते एडीआरएम एवं निदेशक

Jan 10, 2025 22:36

प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले में करोड़ों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इस दौरान श्रद्धालुओं का मुख्य परिवहन साधन रेल होगा, जिसके लिए रेलवे प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं।

Varanasi News : प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले में करोड़ों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इस दौरान श्रद्धालुओं का मुख्य परिवहन साधन रेल होगा, जिसके लिए रेलवे प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। सुरक्षा और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से विभिन्न स्तरों पर तैयारियां की जा रही हैं।

यात्रियों के लिए होल्डिंग जोन तैयार
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष होल्डिंग जोन बनाया गया है। शुक्रवार शाम को उत्तर रेलवे के एडीआरएम लालजी चौधरी, कैंट रेलवे निदेशक अर्पित गुप्ता, जीआरपी क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने स्टेशन परिसर और प्लेटफार्म का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सर्कुलेटिंग एरिया, होल्डिंग जोन और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।



सीआरपीएफ, पीएसी और 100 से अधिक होमगार्ड तैनात
एडीआरएम लालजी चौधरी ने बताया कि 13-14 जनवरी को पहला स्नान होगा, जिसके लिए यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से होल्डिंग एरिया तैयार किया गया है। यह पूरी तरह से वाटरप्रूफ है और यहां यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था के साथ मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। यात्रियों को टिकट प्राप्त करने और गंतव्य तक पहुंचने में सहूलियत होगी।

स्टेशन को दो सेक्टरों में विभाजित
जीआरपी क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि सुरक्षा के लिए एक कंपनी सीआरपीएफ, पीएसी, आरपीएफ, सिविल पुलिस और 100 से अधिक होमगार्ड तैनात रहेंगे। स्टेशन को दो सेक्टरों में बांटा गया है—पहला सिगरा साइड से प्लेटफॉर्म 1 से 4 तक और दूसरा प्लेटफॉर्म 5 से 8 तक। सुरक्षा के लिए 6 बंकर भी बनाए गए हैं, जहां सीआरपीएफ के जवान 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे।

Also Read