कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ चुनाव की तिथियों का ऐलान कर दिया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता रामफेर उपाध्याय द्वारा 31 दिसंबर को जारी अधिसूचना के अनुसार, चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत 7 जनवरी से होगी, जब नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू होगी। इसके बाद 9 और 10 जनवरी को नामांकन दाखिल किए जाएंगे और 25 जनवरी को मतदान होगा। इस घोषणा से कलेक्ट्रेट के अधिवक्ता संघ में नई राजनीति की हलचल शुरू हो गई है।