Jaunpur News : जिलाधिकारी ने मुसहर परिवारों को कंबल बांटे, रामेश्वरम मंदिर के विकास की योजना बनाई

UPT | नौकायन का आनंद लेते डीएम

Dec 31, 2024 17:18

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने शीतलहर को देखते हुए तहसील सदर क्षेत्र के कोतवालपुर गांव में मुसहर परिवारों को कम्बल वितरित किए। इसके साथ ही, उन्होंने गांववासियों की समस्याएं सुनी और सरकारी योजनाओं से उन्हें लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही, रामेश्वरम मंदिर के पर्यटन स्थल के रूप में विकास को लेकर भी कदम उठाने की बात कही।

Jaunpur News :  जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने शीतलहर को देखते हुए तहसील सदर के कोतवालपुर गांव में मुसहर परिवारों के बीच कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाने के लिए आवश्यक सहायता प्रदान की जाए। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकारी योजनाओं से इन परिवारों को लाभान्वित किया जाए। 

मुसहर परिवारों के लिए जरूरी कदम
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान और लेखपाल को आदेश दिए कि मुसहर परिवारों के निवास स्थान पर उनकी जमीन का मालिकाना हक सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने खंड विकास अधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि इन परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्रदान किया जाए। जिलाधिकारी ने सभी सक्षम व्यक्तियों से अपील की कि वे इस नेक काम में आगे आकर गरीब और असहाय लोगों को कम्बल वितरित करें। 

रामेश्वरम मंदिर और पर्यटन स्थल के विकास पर जोर 
कम्बल वितरण के बाद जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने गोमती और सई नदियों के संगम स्थल पर स्थित राजेपुर गांव में प्राचीन रामेश्वरम मंदिर का दौरा किया। वहां जाकर उन्होंने मंदिर में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया और इस मंदिर की भव्यता को देखकर इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि यह स्थल जनपद की धरोहर है और इसके विकास से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। 

नौकायान और महर्षि अष्टावक्र के दर्शन
इसके बाद, जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर और अतिरिक्त उप जिलाधिकारी के साथ गोमती और सई नदियों में नौकायन किया। इस दौरान उन्होंने जरूरतमंदों को भी कम्बल वितरित किए। जिलाधिकारी ने महर्षि अष्टावक्र की तपोभूमि का दर्शन-पूजन भी किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार और ग्रामवासी उपस्थित रहे। 

Also Read