जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने शीतलहर को देखते हुए तहसील सदर क्षेत्र के कोतवालपुर गांव में मुसहर परिवारों को कम्बल वितरित किए। इसके साथ ही, उन्होंने गांववासियों की समस्याएं सुनी और सरकारी योजनाओं से उन्हें लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही, रामेश्वरम मंदिर के पर्यटन स्थल के रूप में विकास को लेकर भी कदम उठाने की बात कही।