लव सेक्स और धोखा : दो बच्चों की मां को हुआ नाबालिग से प्यार, प्रेमिका से मिलने पहुंचा गाजीपुर, नहीं मिली तो घर के सामने प्रेमी ने खाया जहर

UPT | फाइल फोटो मृत आशुतोष राय।

Jan 04, 2025 22:37

गाजीपुर से प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला सामने आया है। जनपद के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के कुशी गांव की रहने वाली दो बच्चों की मां से...

Ghazipur News : गाजीपुर से प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला सामने आया है। जनपद के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के कुशी गांव की रहने वाली दो बच्चों की मां से एक 15 वर्षीय नाबालिग युवक को प्यार हो गया। सोशल मीडिया फेसबुक के जरिए प्यार परवान चढ़ा।



क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि चंदौली जिला का रहने वाला एक 15 वर्षीय युवक जो सोशल साइट के माध्यम से गाजीपुर जिला के दिलदारनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसी गांव की रहने वाली दो बच्चों की मां से संपर्क हुआ। कहा जाता है कि प्यार उम्र का गुलाम नहीं होता और यही वाक्या देखने को मिला 15 वर्षीय नाबालिग और दो बच्चों की मां के साथ। आएदिन दोनों कहीं ना कहीं एक दूसरे से मेलजोल करते रहते थे। जब इसकी जानकारी परिवारजनों को हुई तो दोनों परिवार के लोगों ने इन लोगों को समझाने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन बात नहीं बनी। अंततोगत्वा नाबालिग लड़का अक्सर दो बच्चों की मां के यहां आकर पन्द्रह- पन्द्रह दिन रहा करता था। जबकि इस औरत का पति आर्मी में नौकरी करता है।

 ये भी पढ़ें : Varanasi News : बीएचयू के एमएमवी में चलेगा बीएफए कोर्स, हर सेमेस्टर में जमा होगी पीएचडी की फीस, प्रवेश नियमों में होगा सुधार

नव वर्ष की बधाई देने पहुंचा था प्रेमिका के घर
नव वर्ष की बधाई देने और अपने प्रेमिका से मिलने चन्दौली जिला के केदरवा थाना अन्तर्गत ककरैत गांव निवासी आशुतोष राय (उम्र 15 वर्ष) गाजीपुर के कुशी गांव पहुंच गया। जब उस औरत के घर पहुंचा तो घर वालों ने दरवाजा नहीं खोला। और उस औरत ने भी उससे मिलने से मना कर दी। जिससे लड़का काफी क्षुब्ध हो गया। और 24 घंटे से उसके दरवाजे पर बैठा रहा। जब वह औरत आशुतोष से नहीं मिली तो उसके घर के सामने ही वह जहर खा लिया।

 ये भी पढ़ें : महाकुंभ में परिवहन सुविधा बढ़ेगी : कुंभ से पहले 10 से 15 इलेक्ट्रिक बसें पहुंचेंगी प्रयागराज, रूट प्लान भी तैयार

दहाड़ मारकर रोने लगे परिजन
ग्रामीणों ने इसकी सूचना दिलदारनगर थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे नाबालिग को भदौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना नाबालिक के घर वालों को दी गई। उसके परिजन वहां पहुंचने के बाद दहाड़ मारकर रोने लगे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और विधिक कार्यवाही में जुट गई है। इस प्यार की चर्चा क्षेत्र के साथ जनपद में जोर शोर से हो रही है। लोगों का कहना है कि लव सेक्स और प्यार का धोखा का यह जीवंत उदाहरण है।

Also Read