Varanasi News : बीएचयू के एमएमवी में चलेगा बीएफए कोर्स, हर सेमेस्टर में जमा होगी पीएचडी की फीस, प्रवेश नियमों में होगा सुधार

UPT | बीएचयू के एमएमवी में चलेगा बीएफए कोर्स।

Jan 04, 2025 18:08

वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई। स्वतंत्रता भवन के सीनेट हॉल में करीब 5 घंटे तक चली एसी की बैठक में...

Varanasi News : वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई। स्वतंत्रता भवन के सीनेट हॉल में करीब 5 घंटे तक चली एसी की बैठक में तय हुआ कि 2025-26 से पीएचडी (PhD) की फीस सेमेस्टर वाइज ली जाएगी। एकेडमिक, डेवलपमेंट और एग्जामिनेशन फीस के तौर पर राशि जमा की जाएगी। महिला महाविद्यालय में बीएफए कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया। इस कोर्स का सिलेबस दृश्य कला संकाय से लिया गया है। 



एकेडमिक काउंसिल की बैठक में 123 पेज के कुल 6 से अधिक एजेंडों को पटल पर रखा गया। इस पर चर्चा के बाद अंतिम अनुमति दी गई। बैठक के दौरान कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने खुद ही घोषित कर दिया कि ये उनकी अंतिम एकेडमिक काउंसिल थी। इसमें आए सभी विभागाध्यक्षों और डीन-डायरेक्टर के साथ बैठक की। एजेंडे पर मुहर लगाने के बाद बैठक समापन के दौरान कुलपति प्राे. जैन ने भावुक होकर कहा कि आप लोगों के साथ ये अंतिम एकेडमिक बैठक है।

 ये भी पढ़ें : महाकुंभ में परिवहन सुविधा बढ़ेगी : कुंभ से पहले 10 से 15 इलेक्ट्रिक बसें पहुंचेंगी प्रयागराज, रूट प्लान भी तैयार

इन सीटों की संख्या कम की जाएगी
एकेडमिक काउंसिल की बैठक में हिंदू अध्ययन से पीएचडी समेत काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के चार संबद्ध कॉलेजों और महिला महाविद्यालय में नए कोर्स, भविष्य के यूजी-पीजी (UG-PG) प्रवेश में सुधार, नई शिक्षा नीति के तहत परीक्षा सुधार समिति, आईओई स्कीम, पीएचडी फीस, यूजी कोर्स ऑर्डिनेंस पर अंतिम मंजूरी दी गई। भविष्य के यूजी-पीजी प्रवेश में सुधार के तहत जिन-जिन कोर्स में पिछले साल से कम प्रवेश हुए हैं, उनकी सीटों की संख्या कम की जाएगी।

ये भी पढ़ें : सुरक्षित महाकुंभ : जल पुलिस को दिए गए आधुनिक उपकरण, संगम पर तैनात होंगे रेस्क्यू स्टेशन्स और वाटर एंबुलेंस

 5 स्कीमें बंद की जाएंगी
31 मार्च 2025 को आईओई (IOE) का फंड खत्म हो जाने के बाद भी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय 25 स्कीमें जारी रखेगा। जबकि 5 स्कीमें बंद की जाएंगी। बंद की जाने वाली स्कीम में टॉप-500 इंस्टीट्यूट से चुने जाने वाले मालवीय पोस्ट डॉक्टोरल फेलो, प्रोफेसरों को 1 से 3 लाख की एक मुश्त राशि, प्रमोटिंग ट्रांस-डिसीप्लीनेरी रिसर्च स्कीम, इंसेटिव ग्रांट टू सीनियर फैकल्टी मेंबर, आरजीएससी में मैनुस्क्रिप्ट राइटिंग रिट्रीट शामिल हैं। इसके अलावा बैठक में शुरू किए जा रहे कोर्स की फीस के बारे में भी जानकारी दी गई।

 ईआरपी सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में कम्युनिटी इंटरनेट, हाईस्पीड डेटा, वाई-फाई, लैन और ईआरपी सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा। कैंपस में छात्र-छात्राओं को इंटरनेट की बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने की पहल की गई है। विश्वविद्यालय में इसके लिए एक एडवाइजरी कमेटी गठित की गई है। रेक्टर और विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. संजय कुमार की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी कंप्यूटर सेंटर को इंटरनेट को लेकर जरूरी सलाह देगी। समिति नियमित बैठक कर विकास का खाका खींचेगी। इस संबंध में कुलसचिव कार्यालय की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। 

बाहर के एक्सपर्ट को कमेटी में किया शामिल 
कंप्यूटर सेंटर के कोऑर्डिनेटर प्रो. राकेश रमन को कन्वेनर बनाया गया है। इंडियन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के सलाहकार प्रो. टीवी प्रभाकर, कंप्यूटर सेंटर के डिप्टी कोऑर्डिनेटर प्रो. राजेश कुमार और कंप्यूटर सेंटर के प्रोग्रामर चंदन राय को सदस्य नियुक्त किया गया है। वहीं, डिप्टी रजिस्ट्रार को सचिव बनाया गया है। कमेटी में बाहर के एक्सपर्ट को भी शामिल किया गया है।

Also Read