Varanasi News : पांच हत्याओं का आरोपी विक्की के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा, पुलिस ने डुगडुगी बजवाई, फिर...

UPT | आरोपी के घर डुगडुगी बजवाते हुए।

Jan 07, 2025 22:04

भेलूपुर थाना अंतर्गत भदैनी क्षेत्र में शराब कारोबारी राजेंद्र गुप्ता और उनके परिवार की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी भतीजे विशाल गुप्ता उर्फ विक्की की तलाश में....

Varanasi News : भेलूपुर थाना अंतर्गत भदैनी क्षेत्र में शराब कारोबारी राजेंद्र गुप्ता और उनके परिवार की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी भतीजे विशाल गुप्ता उर्फ विक्की की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस लगातार उसके गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है लेकिन असफल है। पुलिस ने आरोपी के घर कुर्की की नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई है।



विक्की घटना के बाद से है फरार
वाराणसी के भदैनी क्षेत्र में 5 नवंबर को शराब कारोबारी राजेंद्र गुप्ता की पत्नी बेटी बेटे संग हत्या कर दी जाती है, जबकि उसका शव रोहनिया स्थित उसके आवास पर मिला है। पुलिस की पूछताछ एवं जांच में मुख्य आरोपी उसका भतीजा विक्की है। पुलिस को विक्की तलाश है। विक्की घटना के बाद से फरार है। वारदात के 60 दिन बाद पुलिस टीम ने मंगलवार शाम को आरोपी के घर कुर्की की नोटिस चस्पा कर डुगडुगी बजवाई।

ये भी पढ़ें : अयोध्या श्रद्धालुओं के स्वागत को तैयार : 10 हजार लोगों के ठहरने की व्यवस्था पूरी, सीएम योगी के निर्देश पर नगर निगम ने की तैयारियां

विक्की पर एक लाख रुपये का इनाम
पुलिस ने परिजनों और पड़ोसियों से जानकारी ली, डुगडुगी का आदेश पढ़कर सुनाया और फिर आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया। इससे पहले डीसीपी काशी की संस्तुति पर जेसीपी ने विक्की पर एक लाख रुपये का इनाम रखा था। पुलिस की दस टीमों ने वाराणसी से लेकर यूपी बिहार, तमिलनाडु समेत 5 राज्यों में तलाश की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि हत्यारोपी आरोपी विशाल उर्फ विक्की की तलाश में टीमें जुटी हैं। विधिक प्रक्रिया के तहत आरोपी विक्की के घर डुगडुगी बजवाकर नोटिस चस्पा कराया गया है।

ये भी पढ़ें :Mahakumbh 2025 : श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए बन रहे विशेष प्रवेश मार्ग, देवलोक की अनुभूति कराएंगे 30 पौराणिक तोरण द्वार

सूत्रों की मानें तो आरोपी विक्की को लेकर यह इनाम की राशि आगे बढ़ भी सकती है। मंगलवार को भेलूपुर थाना की पुलिस भदैनी स्थित राजेंद्र गुप्ता के आवास पर पहुंची, जिस घर में हत्यारोपी विक्की की दादी भी रहती हैं। पुलिस ने पहले विशाल उर्फ विक्की गुप्ता के घर की तस्दी की फिर पड़ोसियों से उसके आने का मूवमेंट पूछा, हालांकि हर किसी ने उसके बारे में जानकारी से इनकार कर दिया। 

गिरफ्तार नहीं होने पर संपत्ति कुर्क करेगी पुलिस
इसके बाद पुलिस ने कोर्ट के नोटिस को पढ़ते हुए डुगडुगी बजवाना शुरू किया। लोगों को जुटाकर बताया गया कि हत्यारोपी विक्की की तलाश जारी है, उसके हाजिर या गिरफ्तार नहीं होने पर पुलिस हत्यारोपी की संपत्ति कुर्क करेगी। कोर्ट के आदेश पर मकान और दुकान समेत संपत्ति में हिस्से की कुर्की और नीलामी की प्रक्रिया अमल में लगाई जाएगी। इसके बाद दरोगा ने नोटिस चस्पा कर दिया और उसके फोटो वीडियो बना लिए।

Also Read