Jaunpur News :  करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत, खेत मालिक ने भय से शव को नहर में फेंका, तलाश जारी

UPT | पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त।

Jan 07, 2025 23:50

पांच जनवरी को खेत पर काम करने गए किसान दंपत्ति को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। सीओ अजय सिंह चौहान ने बताया कि दंपत्ति की पुत्री सरिता कुमारी...

Jaunpur News : पांच जनवरी को खेत पर काम करने गए किसान दंपत्ति को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। सीओ अजय सिंह चौहान ने बताया कि दंपत्ति की पुत्री सरिता कुमारी ने लिखित शिकायत दी कि पांच तारीख को सुबह बटाई का खेत सिंचाई उनके माता-पिता गांव के पश्चिम तरफ गए थे। खोजने के पश्चात भी माता-पिता नहीं मिल रहे हैं। शिकायत पर चार नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दंपत्ति की खोजबीन शुरू कर दी।



एसआई महेन्द्र यादव ने बताया कि उस खेत में जहां अपहृत दमपत्य काम कर रहे थे, वहां से उनका चप्पल, फावड़ा, कम्बल, साल व चप्पल और मोजा बरामद हुआ। आरोपी कमलेश को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ की गई। उसने यह बताया कि वह अपनी फसल को जानवरों से बचाने के लिए खेत में स्टील का तार लगाकर खेत को घेरा था। छूट्टा मवेशियो से फसल को बचाने के लिए अपनी ट्यूबेल के बिजली से तार को कनेक्ट कर दिया था, ताकि जानवरों को बिजली का झटका लग सके और वे भाग जाए।

ये भी पढ़ें : अयोध्या श्रद्धालुओं के स्वागत को तैयार : 10 हजार लोगों के ठहरने की व्यवस्था पूरी, सीएम योगी के निर्देश पर नगर निगम ने की तैयारियां

नहर में तलाश जारी
इत्तफाक से इस करेन्ट की चपेट में रामचरित्र व उनकी पत्नी किस्मत्ती देवी आ गयी और पांच तारीख को जब सुबह कमलेश सिंह अपने खेत मे पहुंचा तो बिजली के करेन्ट से रामचरित्र व किस्मत्ती देवी को मरा हुआ पाया। इस घटना को देखकर वह डर गया और अपने घर से अपनी बोलेरो जीप लाकर उससे अपने भाई अखिलेश के साथ दोनों के शव को बासूपुर नहर में डाल दिया। सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि किसान दंपत्ति के शव को नहर में तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें :Mahakumbh 2025 : श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए बन रहे विशेष प्रवेश मार्ग, देवलोक की अनुभूति कराएंगे 30 पौराणिक तोरण द्वार
 

Also Read