जौनपुर से बड़ी खबर : सवारी ढो रही 108 एम्बुलेंस, झाड़ फूंक के लिए ले आया था, वीडियो वायरल...

UPT | डग्गेमान वाहन की तरह सवारियों ढो रही एंबुलेंस।

Jun 18, 2024 14:36

बरसठी विकास खंड के दंताव गांव में यात्रियों से भरी एंबुलेंस गांव में  पहुंची। कुछ ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडिया के सामने आने के बाद विभाग के अफसरों में हड़कंप...

Jaunpur News : बरसठी विकास खंड के दंताव गांव में यात्रियों से भरी एंबुलेंस गांव में  पहुंची। कुछ ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडिया के सामने आने के बाद विभाग के अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है। लेकिन, अब तक किसी का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। 
ये है पूरा मामला
बरसठी के दंताव गांव में एंबुलेंस झाड़ फूंक करवाने के लिए महिलाओं और पुरुषों को लेकर आई थी। इनमें चार महिलाएं और साथ में एंबुलेंस से उतरते दो पुरुष दिखाई दे रहे हैं। वे पीछे गेट से बाहर आते दिखाई पड़ रहे हैं। गांव के लोगों से दूरभाष पर बात करने से पता चला कि यह एंबुलेंस किसी मरीज को नहीं, बल्कि किराये पर यात्रियों को ढोने का काम कर रही है। 

कैमरे पर झपटा एंबुलेंस चालक
वीडियो बनाने वाले लोगों ने जब ड्राइवर से पूछा कि आखिर एंबुलेंस से सवारी किसके कहने पर ढो रहे हो, तो वह कैमरा बंद करने के लिए फोन की ओर झपटा और अपनी कमियों को छिपाने का प्रयास किया। वायरल वीडियो पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का कोई बयान अब तक सामने नहीं आया है। अब देखने वाली बात है कि जिम्मेदार अधिकारी कब ​तक इस मामले का संज्ञान लेते हैं।

Also Read