Varanasi News : 40 साल से बंद सिद्धेश्वर महादेव मंदिर का ताला खुला, जानें कितना पुराना है शिवालय...

UPT | मंदिर की साफ सफाई करते कर्मचारी।

Jan 08, 2025 16:06

वाराणसी के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में लगभग 250 साल पुराना एवं 40 वर्षों से बंद सिद्धेश्वर महादेव मंदिर बुधवार दोपहर प्रशासन की मदद से खुल गया है। मंदिर की साफ-सफाई की जा रही है। मंदिर खुलने के बाद से हर हर महादेव के नारे से जयघोष होने...

Varanasi News : वाराणसी के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में लगभग 250 साल पुराना एवं 40 वर्षों से बंद सिद्धेश्वर महादेव मंदिर बुधवार दोपहर प्रशासन की मदद से खुल गया है। मंदिर की साफ-सफाई की जा रही है। मंदिर खुलने के बाद से हर हर महादेव के नारे से जयघोष होने लगा। भक्तों में काफी खुशी है। महादेव की पूजा अर्चना फिर से शुरू होगी, इसे लेकर लोगों में काफी खुशी है।

25 दिन पहले संज्ञान में आया था मामला
वाराणसी के मदनपुरा क्षेत्र में पिछले 25 दिनों से सैकड़ों साल पुराना मंदिर बंद होने का मामला संज्ञान में आया था। जिसको लेकर काशी के हिंदूवादी संगठनों द्वारा लगातार खोलने की मांग की जा रही थी। जिलाधिकारी एवं कमिश्नर को पत्रक सौंपकर बंद मंदिर को खुलवाने की मांग की गई थी।

क्या कहती है पुलिस
एडीसीपी सरवणन टी. ने बताया कि कई दिनों से मदनपुरा क्षेत्र में मंदिर के बंद रहने का मामला चल रहा था। प्रशासन की मदद से आज मंदिर का ताला खोला गया है। मंदिर की साफ-सफाई चल रही है। यह पूरी प्रक्रिया स्थानीय पुलिस एवं पीएसी की मदद से की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी भी तैनात है। उल्लेखनीय है कि मंदिर खुलवाने में मदनपुरा की लोकल जनता ने पूरी मदद की, जिससे शांतिपूर्ण तरीके से पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई है।

खुश हैं इलाके की महिलाएं 
सनातन रक्षक दल की महिलाओं ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि सिद्धेश्वर महादेव का मंदिर खुल रहा है। इससे महिलाएं काफी उत्साहित हैं कि महादेव की पूजा साफ -सफाई के बाद शुरू होगी। मंदिर खुलवाने के लिए प्रशासन की पूरी टीम लगी हुई है।

Also Read