जौनपुर में पुलिस की बड़ी सफलता : फिनो बैंक संचालक से हुई लाखों की लूट का पर्दाफाश, तीन लुटेरे गिरफ्तार

UPT | लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया ।

Jan 08, 2025 16:53

जौनपुर जिले के थाना चंदवक क्षेत्र में एक जनवरी को फिनो बैंक के संचालक से हुई लाखों रुपये की लूट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। घटना को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई रकम, चोरी की मोटरसाइकिल और एक असलहा बरामद किया गया है।

Jaunpur News : जनपद जौनपुर के थाना चंदवक क्षेत्र स्थित देहरी गांव में एक जनवरी को फिनो बैंक के संचालक से हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने तीन लूटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई रकम और अन्य समान बरामद किए हैं। घटना एक जनवरी को हुई, जब बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने फिनो बैंक के संचालक से साठ हजार रुपये और जरूरी कागजात से भरा थैला लूट लिया। लूट के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए थे। पीड़ित ने तुरंत थाना चंदवक में इस घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। 

आरोपियों से लूटे गए रुपये बरामद
पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए सीओ केराकत अजीत सिंह रजक ने बुधवार को जानकारी दी कि देहरी गांव के तीन स्थानीय युवक इस लूट में शामिल थे। पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से लूटे गए रुपये में से 34,420 रुपये नगद, एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक असलहा भी बरामद किया गया। 

आरोपियों को भेजा गया जेल
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया है। पुलिस की यह सफलता इलाके में शांति बनाए रखने और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संदेश देती है। 

Also Read