Varanasi News : पौष पूर्णिमा पर कड़ाके की ठंड में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, प्रशासन चौकस

UPT | घाटों पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़।

Jan 13, 2025 12:10

धर्म की नगरी काशी में पौष पूर्णिमा पर सोमवार को काशी के चौरासी घाटों पर मां गंगा में लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। मान्यता है कि पूर्णिमा व्रत स्नान करने से व्यक्ति के समस्त पापों का नाश होता है। इस कड़ाके की ठंड में गंगा में डुबकी...

Varanasi News : धर्म की नगरी काशी में पौष पूर्णिमा पर सोमवार को काशी के चौरासी घाटों पर मां गंगा में लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। मान्यता है कि पूर्णिमा व्रत स्नान करने से व्यक्ति के समस्त पापों का नाश होता है। इस कड़ाके की ठंड में गंगा में डुबकी लगाने से मनुष्य पाप मुक्त हो जाते हैं। 

पौष पूर्णिमा के दिन की विशेष मान्यता 
मकर संक्रांति के पर्व से पहले सोमवार को पौष पूर्णिमा पर स्नान की शुरुआत हो गई है। प्रयागराज में आज से महाकुंभ मेला शुरू हो गया है। पहला शाही स्नान महात्मा, ऋषियों, साधु-संतों ने संगम में डुबकी लगाकर महाकुंभ का शुभारंभ किया। पौष पूर्णिमा के दिन की विशेष मान्यता है। इस दिन किसी पवित्र तीर्थ स्थान पर स्नान करने से मनुष्य पापमुक्त होकर स्वर्गलोक में जाते हैं। इस दिन दान का विशेष महत्व है। दान में तिल और कंबल देने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वाराणसी में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन काशी के 84 घाटों पर चौकस नजर बनाए हुए है। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए जल पुलिस, एनडीआरफ एवं जिला प्रशासन की टीम घाटों पर तैनात है। बनारस का नौका संचालक समाज श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर यात्रियों को लाइव जैकेट पहनाकर अपनी नौका पर क्षमता से कम सवारी बैठा रहा है। जिससे स्नान, ध्यान, पूजा पाठ और बाबा विश्वनाथ के दर्शन में कोई असुविधा न हो। बनारस का पूरा जिला प्रशासन श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात है।

Also Read