Varanasi News : काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे बिजलीकर्मी, लखनऊ के शक्ति भवन में होगी सभा... 

UPT | काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे बिजलीकर्मी।

Jan 13, 2025 11:24

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर बनारस के बिजली कर्मचारी, संविदाकर्मी और अभियन्ता सोमवार 13 जनवरी को कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर समस्त जनपदों और परियोजनाओं पर विरोध सभाएं करेंगे। संघर्ष समिति...

Varanasi News : विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर बनारस के बिजली कर्मचारी, संविदाकर्मी और अभियन्ता सोमवार 13 जनवरी को कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर समस्त जनपदों और परियोजनाओं पर विरोध सभाएं करेंगे। संघर्ष समिति के  सदस्यों द्वारा लखनऊ के शक्ति भवन पर शाम को विरोध सभा किया जाएगा। विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण हेतु ट्रांजैक्शन कंसलटेंट नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू होने के से बिजलीकर्मियों में भारी गुस्सा है। इसको लेकर बिजलीकर्मी लगातार चरणबद्ध तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। 

निजीकरण की जल्दी में प्रबंधन 
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने एनर्जी टास्क फोर्स द्वारा निजीकरण हेतु ट्रांजैक्शन कंसल्टेंट नियुक्त करने के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि 05 दिसम्बर को भी एनर्जी टास्क फोर्स ने इसी प्रकार का निर्णय लिया था। यह निर्णय क्या था और इसे क्यों निरस्त करना पड़ा, इसे आम उपभोक्ताओं और कर्मचारियों के सामने रखना चाहिए। संघर्ष समिति ने आरोप लगाया कि पॉवर कारपोरेशन प्रबन्धन निजीकरण की जल्दी में उप्र सरकार को बदनाम करने में लगा है। 

निगमों की जमीन एक रुपये प्रतिवर्ष की लीज पर
संघर्ष समिति ने पॉवर कॉरपोरेशन प्रबन्धन पर कुछ चुनिंदा निजी घरानों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया और कहा कि प्रबंधन लाखों करोड़ रुपये की वितरण निगमों की परिसंपत्तियों को कौड़ियों के मोल पहले से तय निजी घरानों को बेचना चाह रहा है। वितरण निगमों की पूरी जमीन मात्र एक रुपये प्रति वर्ष की लीज पर देने का घातक निर्णय लिया जा रहा है। संघर्ष समिति ने आरोप लगाया कि इसी दृष्टि से ट्रांजेक्शन कंसल्टेंट नियुक्त किए जाने की योजना बनाई गई है। संघर्ष समिति ने कहा कि बिजलीकर्मी किसी भी कीमत पर विद्युत वितरण निगमों की परिसंपत्तियों की खुली लूट नहीं होने देंगे और निजीकरण का निर्णय वापस होने तक सतत संघर्ष जारी रखेंगे।

Also Read