जलजीवन मिशन : अम्बेडकरनगर में 35 परियोजनाएं पूरी, 90 गांवों को जल्द मिलेगा शुद्ध पेयजल, ट्रायल शुरू

अम्बेडकरनगर में 35 परियोजनाएं पूरी, 90 गांवों को जल्द मिलेगा शुद्ध पेयजल, ट्रायल शुरू
UPT | Symbolic photo

Nov 04, 2024 17:19

जलजीवन मिशन योजना के तहत ग्रामीण इलाकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 35 परियोजनाओं का कार्य अम्बेडकरनगर में पूरा कर लिया गया है।

Nov 04, 2024 17:19

Ambedkar Nagar News : अम्बेडकरनगर में जलजीवन मिशन योजना के तहत ग्रामीण इलाकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 35 परियोजनाओं का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। इन परियोजनाओं का ट्रायल भी शुरू हो गया है और जल्द ही इनसे ग्रामीणों को पाइपलाइन के माध्यम से पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। इन परियोजनाओं के पूरा हो जाने से 35 ग्राम सभाओं में स्थित 90 गांवों की लगभग डेढ़ लाख आबादी को शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा।



जलजीवन मिशन योजना से ग्रामीणों को मिलेगा शुद्ध पेयजल
सरकार ने जलजीवन मिशन योजना के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए व्यापक कार्य शुरू किया है। इस योजना के तहत अम्बेडकरनगर जिले में 899 ग्राम पंचायतों में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कुल 571 परियोजनाओं पर काम चल रहा है। इनमें से 509 परियोजनाओं का कार्य विंध्या टेली लिंक द्वारा और 62 परियोजनाओं का कार्य वेल स्पेन द्वारा किया जा रहा है।

35 परियोजनाओं का ट्रायल शुरू
अब तक कुल 100 परियोजनाओं का कार्य पूरा किया जा चुका है। इनमें से 35 परियोजनाओं को विंध्या टेली लिंक ने अक्तूबर माह तक पूरा कर लिया है, जिन पर लगभग 88 करोड़ रुपये का खर्च आया है। ये 35 परियोजनाएं पूरी होने के बाद अब उनका ट्रायल चल रहा है। परियोजना प्रबंधक सतेंद्र तिवारी ने बताया कि सभी 35 स्थानों पर पानी की टंकी से पानी आपूर्ति का ट्रायल किया जा रहा है और जल्द ही पानी की नियमित आपूर्ति शुरू की जाएगी।

जल निगम के अधिशासी अभियंता ने की पुष्टि
अधिशासी अभियंता जल निगम सूरज वर्मा ने बताया कि विंध्या टेली लिंक ने अक्तूबर के अंत तक 35 परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य रखा था। जिसे समय पर पूरा कर लिया गया है। इसके बाद निर्माणकारी संस्था ने पूरी की गई परियोजनाओं की जानकारी जल निगम को दी है, जिसके बाद उनका सर्वेक्षण कराया जा रहा है। सर्वेक्षण प्रक्रिया पूरी होते ही इन परियोजनाओं से पानी की आपूर्ति ग्रामीणों के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी।

ये भी पढ़ें : बदलता उत्तर प्रदेश : गोरखपुर से शामली के बीच बनेगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, यूपी की कनेक्टिविटी होगी मजबूत

डेढ़ लाख से अधिक ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
इन 35 परियोजनाओं के पूरा होने से लगभग डेढ़ लाख ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल का लाभ मिलेगा। पानी की आपूर्ति नियमित रूप से शुरू होते ही ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए दूर-दराज के इलाकों तक नहीं जाना पड़ेगा। जलजीवन मिशन योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पानी पहुंचाना है, ताकि जलजनित बीमारियों से बचाव हो सके और ग्रामीणों को स्वस्थ जीवन का लाभ मिले।

Also Read

शिकायतों का प्राथमिकता से हो रहा है निस्तारण, शासन स्तर पर होती है समीक्षा

24 Nov 2024 06:40 PM

अयोध्या अयोध्या में फिर से लौट रहा 'रामराज्य' : शिकायतों का प्राथमिकता से हो रहा है निस्तारण, शासन स्तर पर होती है समीक्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के प्रयासों से दिव्य और भव्य अयोध्या में एक बार फिर से 'रामराज्य' लौटने की बुनियाद रखी जा रही है। अयोध्या में ऑनलाइन शिकायतों का समय पर और गुणवत्ता के साथ निस्तारण... और पढ़ें