अमेठी जिले में अब तक जिला अस्पताल गौरीगंज और 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में से सीएचसी अमेठी, तिलोई, और फुरसतगंज में जन औषधि केंद्र संचालित हो चुके हैं, जिससे सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं नागरिकों को उपलब्ध कराई जा रही हैं।
बदलता उत्तर प्रदेश : सस्ती व अच्छी दवा की सौगात, अब अमेठी के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर संचालित होंगे जन औषधि सेंटर
Jan 11, 2025 17:38
Jan 11, 2025 17:38
अमेठी में 10 और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर खुलेंगे जन औषधि केंद्र
अमेठी में अब तक जिले में जिला मुख्यालय स्थित संयुक्त जिला अस्पताल गौरीगंज तो 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के सापेक्ष सीएचसी अमेठी, तिलोई और फुरसतगंज परिसर में ही जन औषधि केंद्र संचालित किए जा चुके हैं, जिसका लाभ सभी मरीजों को मिल रहा है। विभाग की ओर से अब शेष सभी 10 सीएचसी पर भी सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने को लेकर जन औषधि केंद्र खोलने की व्यवस्था को शुरू कर दिया गया है।
10 और सीएचसी पर जल्द खुलेंगे केंद्र
जन औषधि केंद्र शुरू होने के बाद अस्पताल में जो दवाएं नहीं मिलतीं हैं, उसे बाहर से लेना पड़ता है। इसके लिए अब लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा, बल्कि अस्पताल परिसर में खुले केंद्र पर ही वह दवा सस्ती दर पर मिल जाएगी। सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह ने बताया कि शेष सभी 10 सीएचसी पर जन औषधि केंद्र खोलने की व्यवस्था शुरू की जा चुकी है। शासन की ओर से नामित संस्था सभी प्रक्रिया पूर्ण कर रही है।
मरीजों को मिलेगी राहत
जन औषधि केंद्रों पर लगभग 600 तरह की जेनरिक दवाइयों के साथ ही सर्जिकल सामान भी उपलब्ध रहते हैं, जो कि निजी मेडिकल स्टोरों पर मिलने वाली दवाइयों और सामानों से सस्ते होंगे। सरकारी आपूर्ति में दवाओं की कमी होने पर मरीजों को इन केंद्रों से सस्ती दर पर दवा सरलता से मिल जाएगी।
ये भी पढ़े : प्रयागराज महाकुंभ 2025 : एप्पल सह-संस्थापक की पत्नी लॉरेन पावेल जॉब्स की आध्यात्मिक यात्रा, गंगा स्नान से भारतीय संस्कृति को सलाम
Also Read
15 Jan 2025 07:44 PM
बाराबंकी के कस्बा रामनगर के मोहल्ला कादिराबाद में जर्जर मकान की छत गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और अनीश को मलबे से निकाला, लेकिन अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। और पढ़ें