Ayodhya News : दीपोत्सव में ड्यूटी का डीएम और एसपी ने अधीनस्थों को समझाया गुर, कहा-श्रद्धालुओं का रखें ख्याल

दीपोत्सव में ड्यूटी का डीएम और एसपी ने अधीनस्थों को समझाया गुर, कहा-श्रद्धालुओं का रखें ख्याल
UPT | फाइल फोटो।

Oct 28, 2024 21:55

रामकथा पार्क में सोमवार को दीपोत्सव को लेकर डीएम और एसएसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को कर्त्तव्य बोध कराया। कहा कि...

Oct 28, 2024 21:55

Ayodhya News : रामकथा पार्क में सोमवार को दीपोत्सव को लेकर डीएम और एसएसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को कर्त्तव्य बोध कराया। कहा कि आठवें दीपोत्सव को जिस तरह से भव्य बनाने में सभी लोग लगे हैं उसी तरह आप लोगों का व्यवहार भी झलकना चाहिए।



डीएम चन्द्र विजय सिंह और एसएसपी राजकरण नैयर ने रामकथा पार्क में दीपोत्सव में तैनात किए गए मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधिकारियों को निर्धारित किए गए दायित्वों की ब्रीफिंग कर रहे थे। डीएम ने कहा कि दीपोत्सव मेला में तैनात किए गए सभी अधिकारी समय से पूर्व ही अपने ड्यूटी प्वाइंट पर रहेंगे और उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है उसका सतत निर्वाहन करेंगे। उन्होंने कहा कि ड्युटी के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा जाए तथा उन्हें पूर्ण सहयोग भी प्रदान किया जाए। संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन करें।

ये भी पढ़ें : Ballia News : सनबीम स्कूल में राष्ट्रीय साहित्य समारोह-2024 का हुआ भव्य आयोजन, शामिल हुए देशभर के साहित्यकार

एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों एवं मजिस्ट्रेटों से कहा कि दीपोत्सव के दौरान सभी अधिकारियों की जिन-जिन स्थानों पर तैनाती की गयी है वह अपने स्थानों पर ही रहेंगे तथा कोई भी दिक्कत होने पर अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करायेंगे। मेलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल ने सभी के ड्यूटी प्वाइंट के बारे में बिन्दुवार विवरण प्रस्तुत किया। पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह ने तैनात किये गये पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी स्थलों तथा सुरक्षा के लिए किये गये अन्य प्रबन्धों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : प्रयागराज के पौराणिक मंदिरों, शास्त्री ब्रिज और किले की भव्यता को फसाड लाइटिंग से लगेंगे चार चांद

सदर विधायक और डीएम ने दीपोत्सव स्थल का निरीक्षण किया
अभी तक हुई दीपोत्सव की तैयारियों का धरातलीय जायजा लेने सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और डीएम चन्द्र विजय सिंह दीपोत्सव स्थलों पर पहुंचे। सम्बंधित अधिकारियों को तैयारियों के अंतिम रूप देने के निर्देश दिये तथा कहा कि सभी प्रमुख स्थलों की साफ सफाई कर ली जाए तथा इसकी साफ सफाई बनी रहे। इसके लिए पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मियों की सतत तैनाती सुनिश्चित की जाए। प्रस्तावित ड्रोन शो के स्थल का भी निरीक्षण कर सम्बंधित को सभी तैयारियों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। सरयू आरती स्थल जहां पर 1100 लोगों द्वारा एक साथ आरती कर विश्व रिकॉर्ड बनाया जाना प्रस्तावित है, के स्थल का भी निरीक्षण किया।

Also Read

गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम करेगी सरयू तट पर सजे दीपों की गिनती, अंतिम चरण में 28 लाख दीये बिछाने का काम

28 Oct 2024 08:55 PM

अयोध्या अयोध्या में दीपोत्सव :  गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम करेगी सरयू तट पर सजे दीपों की गिनती, अंतिम चरण में 28 लाख दीये बिछाने का काम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में इस बार अयोध्या दीपोत्सव में डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 30 हजार वॉलेंटियर्स द्वारा एक-एक दीये प्रज्ज्वलित... और पढ़ें