Barabanki News : सीएम योगी पहुंचे बाराबंकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का किया अनावरण

सीएम योगी पहुंचे बाराबंकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का किया अनावरण
UPT | सीएम योगी मंच से बोलते हुए

Sep 25, 2024 00:38

बाराबंकी पंहुचे सीएम योगी ने विजय उद्यान पार्क में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की आदमकद कांस्य प्रतिमा का उद्घाटन किया, इसके बाद....

Sep 25, 2024 00:38

Short Highlights
  • विकास के मुद्दे पर बोले सीएम, राजनीतिक बयान देने से बचे
  • काशी विश्वनाथ धाम की तर्ज पर महादेवा कॉरिडोर का होगा निर्माण
Barabanki News : बाराबंकी पंहुचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने विजय उद्यान पार्क में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की आदमकद कांस्य प्रतिमा का उद्घाटन किया, इसके बाद जनपद के जीआईसी मैदान में पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र पर लगी प्रदर्शनी का उद्घाटन एवम अवलोकन किया, मंच पर आते ही पूरा पंडाल जय श्री राम और हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा, सीएम योगी ने भी मंच से जनता की भावना को टटोलते हुए मंच से जनपद के विकास के बात की।



सीएम योगी ने अपने उद्बोधन में जनपद को स्टेट कैपिटल रीजन में शामिल होने की बात पर कहा कि अब राजधानी के बराबर विकास जनपद में भी होगा, जनपद के सुप्रसिद्ध महादेवा धाम को काशी विश्वनाथ धाम की तर्ज पर विकसित किए जाने की घोषणा की, वही हॉकी के उम्दा खिलाड़ियों में से एक, भारत को वैश्विक पटल पर नाम दिलाने वाले बाबू केडी सिंह की पुरानी कोठी को स्मारक बनाने की बात कहकर जनपद वासियों का दिल जीत लिया।

पंडाल को तिरंगा रंग में सजाया गया
सीएम योगी ने जिला प्रशासन की तैयारियों की जमकर प्रशंसा की, पंडाल को तिरंगा रंग में सजाया गया था, जनपद के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार झा के निर्देशन में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया, वही इस कार्यक्रम को लेकर एमएलसी अंगद सिंह ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय के बारे में पढ़ने के बाद उनके मन में मूर्ति स्थापना का विचार आया ताकि आने वाली युवा पीढ़ी को उनके विचारों के बारे में जानने का मौका मिले, एमएलसी अंगद सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन के प्रति अभिनंदन व्यक्त किया वही जिला प्रशासन को भी धन्यवाद दिया।

Also Read

सूबे के खेल मंत्री बोले-राष्ट्र की तरक्की का आधार है उसकी युवा पीढ़ी, भाजपा की सरकार कर रही युवाओं के लिए कार्य

24 Sep 2024 07:05 PM

अयोध्या Ayodhya News : सूबे के खेल मंत्री बोले-राष्ट्र की तरक्की का आधार है उसकी युवा पीढ़ी, भाजपा की सरकार कर रही युवाओं के लिए कार्य

भाजयुमो की ओर से मंगलवार को युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि किसी देश का भविष्य उस देश के युवाओं पर हमेशा निर्भर रहा है... और पढ़ें