सुल्तानपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद रामभुआल निषाद के खिलाफ गोरखपुर कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं...
सपा सांसद रामभुआल निषाद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी : गोरखपुर कोर्ट ने लिया एक्शन, इस दिन अदालत में पेश होने का आदेश
Dec 10, 2024 15:17
Dec 10, 2024 15:17
धारा 82 दंड प्रक्रिया संहिता की कार्रवाई
बता दें कि अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए, ज्ञानेंद्र कुमार ने इस मामले में धारा 82 दंड प्रक्रिया संहिता की कार्रवाई की है। उन्होंने एसएचओ बड़हलगंज को आदेश दिया है कि वह गैर जमानती वारंट और धारा 82 की तामीला करके 10 जनवरी को रिपोर्ट कोर्ट के सामने प्रस्तुत करें।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, यह मामला 2015 का है, जब रामभुआल निषाद पर आरोप लगे थे कि उन्होंने और उनके समर्थकों ने नेशनल हाईवे को जाम किया और प्रदर्शन के दौरान हिंसा और मारपीट की। 2015 में, एक मृतक का शव पुलिस की देखरेख में दाह संस्कार के लिए लाया जा रहा था, तब रामभुआल निषाद के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने सड़क पर शव रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया था।
पुलिस अधिकारियों से की गाली-गलौज
इस घटना के दौरान जाम के कारण नेशनल हाईवे पर यातायात अवरुद्ध हो गया था। जब पुलिस ने जाम खोलने की कोशिश की, तो रामभुआल निषाद और उनके समर्थक हिंसा पर उतर आए। आरोप है कि सांसद और उनके सहयोगियों ने पुलिस अधिकारियों से गाली-गलौज की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस घटना को शांति व्यवस्था भंग करने का मामला माना गया, जिसके बाद एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया।
11 लोग आरोपी
इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश त्रिपाठी समेत कुल 11 लोग आरोपी हैं। इनमें से 10 आरोपियों को जमानत मिल चुकी है, जबकि 11वें आरोपी, राम भुआल निषाद, अदालत में उपस्थित नहीं हो रहे थे। इसके चलते अदालत ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया है।
जानें कौन हैं रामभुआल निषाद?
बता दें कि सपा सांसद राम भुआल निषाद गोरखपुर के निवासी हैं। वो काफी लंबे समय से राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वर्तमान में वो सुल्तानपुर सीट से सांसद हैं। रामभुआल ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद मेनका गांधी को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। उन्होंने मेनका गांधी को 43 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी थी। रामभुआल निषाद को कुल 438112 वोट मिले थे, जबकि मेनका गांधी को 394216 वोट मिले थे। सांसद बनने से पहले वो कौड़ीराम विधानसभा से दो बार के विधायक रहे हैं। इसके अलावा, साल 2007 में रामभुआल बसपा में मत्स्य राज्य मंत्री भी रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें- किराने की दुकान में राहुल गांधी : सोशल मीडिया पर बताया छोटे कारोबारियों का हाल, तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स के असर पर जताई चिंता
Also Read
10 Jan 2025 05:25 PM
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 10 जनवरी 2025 से शुरू हो गई है, हालांकि पहले दिन नामांकन स्थल पर सन्नाटा देखा गया... और पढ़ें