ऑथर Arun Pathak

Ayodhya News : अयोध्या के व्यापारी भी माने, अब रामजन्मोत्सव और नवमी मेले के लिए प्रशासन ने कसी कमर

अयोध्या के व्यापारी भी माने, अब रामजन्मोत्सव और नवमी मेले के लिए प्रशासन ने कसी कमर
UPT | रामनवमी की तैयारी को लेकर बैठक

Apr 08, 2024 14:05

रामनवमी पर जुटने वाली रामभक्तों की अथाह भीड़ के मद्देनजर नजर जिला प्रशासन भी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के बेहतर समन्वय से तैयारियों को अंजाम दे रहा है। रामनवमी का मुख्य मेला 17 अप्रैल को है जबकि...

Apr 08, 2024 14:05

Short Highlights
  • जोन और सेक्टर में विभाजित रामनगरी में तैनात अफसरों को दी गई आवश्यक सीख
  • हनुमान गढ़ी की प्रसाद की दुकानों तक पहुंचने के लिए बेरीकेडिंग के बीच बनाएंगे गैप
  • चैत्ररामनवमी मेले में बेहतर व्यवस्था को वरिष्ठ अधिकारियों ने जारी किए दिशा निर्देश 
Ayodhya News : श्रीराम जन्मभूमि परिसर में बने नव्य व भव्य मंदिर में 5 वर्षीय रामलला के विराजमान होने के बाद प्रथम जन्मोत्सव (रामनवमी) को भव्य तरीके से मनाया जाएगा। रामनवमी पर जुटने वाली रामभक्तों की अथाह भीड़ के मद्देनजर नजर जिला प्रशासन भी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के बेहतर समन्वय से तैयारियों को अंजाम दे रहा है। रामनवमी का मुख्य मेला 17 अप्रैल को है जबकि प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही 1 से डेढ़ लाख श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन कर रहे हैं। वहीं रामनवमी मेले में प्रतिदिन करीब 5 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। जिला अधिकारी ने वरिष्ठ अफसरों से मीटिंग के बाद जोन और सेक्टर में तैनात किए गए अधिकारियों के लिए दिशा निर्देश जारी किया है। जिसके मूल में रामभक्तों को सुगम और सुविधापूर्ण दर्शन है। मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने मेले से सम्बंधित विभाग-लोक निर्माण, पंचायत, नगर निगम, स्वास्थ्य, सिंचाई, विद्युत, खाद्य एवं रसद, दुग्ध विकास, संस्कृति विभाग, सूचना विभाग, रोडवेज, पर्यटन विभाग, जलनिगम, पुलिस  आदि विभाग के अधिकारियों के अधिकारियों को बेहतर तैयारी को निर्देश दिये जा चुके है। 

नेशनल एवं डीडी न्यूज चैनल पर होगा रामनवमी पर प्रसारण
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के साथ ही आवश्यक विचार विमर्श हुआ है। इस कार्यक्रम को भव्यता के साथ मनाया जाए। राम जन्मोत्सव का कार्यक्रम रामनवमी का दूरदर्शन के नेशनल एवं डीडी न्यूज चैनल पर प्रसारण किया जायेगा तथा उससे अन्य प्राइवेट निजी चैनल भी प्राप्त करेंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा नगर निगम क्षेत्र एवं आसपास में लगभग 100 एलईडी वाल लगाने की इच्छा व्यक्त की गयी है साथ ही साथ उत्तर प्रदेश सूचना विभाग द्वारा भी लगभग 50 एलईडी वाल आदि लगाने की तैयारियां की जा रही है। एलईडी 14 अप्रैल के आसपास लगाई जाएगी। उपनिदेशक सूचना डा मुरलीधर सिंह ने बताया कि सूचना निदेशक उत्तर प्रदेश तथा प्रसार भारती से भी आवश्यक पत्राचार किया जा चुका है तथा एलईडी वाल स्थापना की सूची बनायी जा चुकी है। यह सूची पुलिस अधिकारियों जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर, उपाधीक्षक यातायात एवं स्थानीय सम्बंधित क्षेत्र के दुकानदारों आदि के सहमति से लगभग 8x12 की लगाई जाएगी। इससे यातायात या श्रद्वालुओं का आवागमन प्रभावित नही होगा।  रामनवमी के बाद पूर्णिमा तक एलईडी पर नवमी मेले के लाइव प्रसारण करने की संभावना है। इस कार्य की नियमित समीक्षा अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी  सलिल कुमार पटेल द्वारा की जा रही है। मेलाधिकारी द्वारा सम्बंधित विभागों से बेहतर समन्वय बनाने को नियमित रूप से एक दूसरे के सम्पर्क में रहने का भी निर्देश दिया जा रहा है। जिससे कि बेहतर मेला का आयोजन किया जा सके।

दुकानों तक प्रसाद लेने जाने में श्रद्धालुओं को नहीं होगी दिक्कत
मेला में हनुमानगढ़ी आदि मंदिरों के स्थानों पर बेरीकेटिंग एवं स्टील की रेलिंग लगाने से हनुमान गढ़ी के दुकानदारों ने विरोध जताया था। दो दिन पहले दुकानें बंद कर प्रदर्शन व प्रशासन को ज्ञापन दिया था। जिसके बाद दुकानदारों एवं श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए निर्धारित दूरी पर गैपिंग भी दिया जा रहा है जिससे कि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसकी समीक्षा मण्डलायुक्त द्वारा दिनांक 09 अप्रैल 2024 को पुनः की जाएगी। वहीं श्रद्धालुओं को राममंदिर परिसर के अलावा हनुमानगढ़ी दर्शन में धूप और जलती सड़क से बचाने के लिए टेंट और मैट की व्यवस्था की जा रही है। क्योंकि ऐसी मान्यता है कि पहले सिद्धपीठ हनुमान गढ़ी पर बजरंगबली सरकार के दर्शन के बाद श्रीरामलला का दर्शन किया जाता है।

Also Read

25 नवंबर को अयोध्या में होगी ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक

23 Nov 2024 06:10 PM

अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण की प्रगति का जायजा : 25 नवंबर को अयोध्या में होगी ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक

मन्दिर के दूसरे तल और शिखर निर्माण की प्रगति का जायजा लेने राम मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र शनिवार को अयोध्या पहुंचे... और पढ़ें