Ballia News : सर्कुलेटिंग तालाब में अर्धनग्न प्रदर्शन कर रेल मंत्रालय को दी चेतावनी, रेल चक्का जाम के लिए विवश हो जाएंगे

सर्कुलेटिंग तालाब में अर्धनग्न प्रदर्शन कर रेल मंत्रालय को दी चेतावनी, रेल चक्का जाम के लिए विवश हो जाएंगे
UPT | बैरिया तहसील की जनता ने सर्कुलेटिंग तालाब में अर्धनग्न प्रदर्शन कर रेलमंत्रालय को दी चेतावनी

Nov 26, 2024 20:42

रेवती रेलवे स्टेशन पर स्टेशन बहाली को लेकर चल रहे आंदोलन के 38वें दिन संयोजक लक्ष्मण पांडेय के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने स्टेशन के सर्कुलेटिंग तलाब में...

Nov 26, 2024 20:42

Ballia News : रेवती रेलवे स्टेशन पर स्टेशन बहाली को लेकर चल रहे आंदोलन के 38वें दिन संयोजक लक्ष्मण पांडेय के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने स्टेशन के सर्कुलेटिंग तलाब में अर्धनग्न प्रदर्शन कर रेल मंत्रालय को चेतावनी दिया कि धैर्य की परीक्षा न लें।



दीपावली और छठ पर्व हिन्दू-मुस्लिम ने मिलकर मनाया
समय रहते न्याय नहीं मिला तो रेल चक्का जाम के लिए हम लोग विवश हो जाएंगे। इस स्टेशन की मांग को लेकर नौ को भूख हड़ताल करने वाले सोमेश्वर पांडेय अस्वस्थ होकर अस्पताल जा चुके हैं। इस समय घरभरन बाबा मंदिर के महंथ और सुखारी राजभर का भूख हड़ताल दो दिनों से चल रहा है। दीपावली और छठ पर्व हिन्दू-मुस्लिम ने मिलकर मनाया। ताकि संदेश जाए कि इस मांग को लेकर पूरा रेवती का समाज एकजुट है। 

ये भी पढ़ें :  प्रयागराज दौरे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य : संभल हिंसा पर दिया बयान, कहा- मौतों पर राजनीति करना चाहते हैं अखिलेश

1942 में स्वराज्य का पहला झंडा लहराया गया था
बताते चलें कि राष्ट्रीय ध्वज के नीचे लगे बैनर पर स्वतंत्रता सेनानी जगरनाथ पाण्डेय, बेचू पाण्डेय, रामनरेश ओझा, बच्चा तिवारी सहित 32 लोगों का नाम लगा है। जिसने 1942 में इसी स्टेशन को कब्जे में लेकर स्वराज्य का पहला झंडा लहराया गया था। इस आंदोलन का मुख्य नारा यह भी है कि "सेनानियों के सम्मान में रेवती की जनता मैदान में "अब तक महिलाओं द्वारा रेलमंत्री का गोधन कुटने के साथ ही चेयरमैन प्रतिनिधि कनक पाण्डेय की पत्नी सुनीता पाण्डेय ने मांग पत्र के साथ चुड़िया भेज चुकी है।

ये भी पढ़ें : कोतवाली में घंटों तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा, 20 दिन पहले जिससे हुई थी शादी, वह किन्नर है

जनता की जायज मांग और जमीन से जुड़े इस आंदोलन के साथ मुन्नु कुंवर, महाबीर तिवारी फौजी, व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी, बीरेंद्र गुप्ता चट्टान की तरह खड़े हैं। तीन सांसद सनातन पाण्डेय, रमाशंकर विद्यार्थी, राजीव राय के अलावे बैरिया विधायक जेपी अंचल, बांसडीह विधायक केतकी सिंह, पूर्व मंत्री रामगोबिन्द चौधरी, अम्बिका चौधरी ने मंच पर आकर बल दिया है। अब लोग लोकसभा में यह मुद्दा गुंजने का इंतजार कर रहे हैं।

Also Read

ऑनलाइन जुआ खिलाकर ठगे 190 करोड़, ऐसे तलाशते थे कस्टमर

26 Nov 2024 09:41 PM

आजमगढ़ आजमगढ़ में साइबर ठगी का पर्दाफाश : ऑनलाइन जुआ खिलाकर ठगे 190 करोड़, ऐसे तलाशते थे कस्टमर

आजमगढ़ पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो ऑनलाइन जुआ खिलाकर ठगता था। इस गैंग के लोग इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और टेलीग्राम के जरिए लोगों... और पढ़ें