पूर्व रक्षा मंत्री व धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव की जयंती के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन व मुशायरा के आयोजन को लेकर पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी ने रविवार को रामलीला मैदान के पास स्थित अपने आवास में प्रेसवार्ता की।
कवि सम्मेलन व शायरी से सजेगी शाम : अंबिका चौधरी ने कहा- मुलायम सिंह यादव की जयंती के उपलक्ष्य में 26 को होगा आयोजन
Nov 24, 2024 20:34
Nov 24, 2024 20:34
देशभर के प्रमुख कवि और शायर अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे
अंबिका चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन विशेष रूप से मुलायम सिंह यादव की जयंती पर किया जा रहा है, जो क्षेत्र के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा। कवि सम्मेलन और मुशायरा में देशभर के प्रमुख कवि और शायर अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे, जिनमें उदय प्रताप सिंह, डॉ. नवाज देवबंदी, डॉ. सरिता शर्मा, मोहतरमा शबीना अदीब, अज्म शाकिरी, नदीम फर्रुख, जमुना प्रसाद, चरण सिंह बशर, शंभू शिखर और नीलोत्पल मृणाल जैसे नामचीन साहित्यकार शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी होंगे, जो इस आयोजन की गरिमा बढ़ाएंगे। अंबिका चौधरी ने इस अवसर पर जनपद के सभी वर्गों से अपील की कि वे इस सांस्कृतिक आयोजन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने विशेष रूप से शिक्षा जगत, चिकित्सा, वकालत, व्यापार, साहित्य और राजनीति से जुड़े लोगों से कार्यक्रम में शिरकत करने का आह्वान किया, ताकि यह आयोजन सफल और यादगार बन सके। कवि सम्मेलन और मुशायरे के दौरान उपस्थित श्रोताओं को एक बेहतरीन साहित्यिक अनुभव मिलेगा। यह कार्यक्रम न केवल मुलायम सिंह यादव की जयंती को मनाने का एक तरीका होगा, बल्कि जनपद के सांस्कृतिक और साहित्यिक वातावरण को भी सशक्त बनाएगा।
ये भी पढ़े : संभल बवाल के बाद वेस्ट यूपी में अलर्ट : मेरठ, मुरादाबाद, शामली में फोर्स सड़कों पर उतरी, पुलिस अफसरों के साथ फ्लैग मार्च
Also Read
24 Nov 2024 08:55 PM
यूपी शूटिंग बाॅल संघ के तत्वावधान में बेल्थरारोड न्यू सेंट्रल पब्लिक एकाडमी के खेल मैदान में रविवार को 43वां जूनियर शूटिंग बाॅल स्टेट चैम्पियनशिप सकुशल संपन्न... और पढ़ें