शिकंजा : बरेली में एंटी नारकोटिक्स टीम की बड़ी कार्रवाई, मेडिकल स्टोर में नशे, और प्रतिबंधित दवाओं का मिला जखीरा

बरेली में एंटी नारकोटिक्स टीम की बड़ी कार्रवाई, मेडिकल स्टोर में नशे, और प्रतिबंधित दवाओं का मिला जखीरा
UPT | मेडिकल स्टोर पर मिला नशीली दवा का जखीरा

Feb 20, 2024 13:30

बरेली में एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। शहर के किला थाना क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा बरामद…

Feb 20, 2024 13:30

Bareilly news : उत्तर प्रदेश के बरेली में एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। शहर के किला थाना क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर से  प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा बरामद हुआ है। मेडिकल स्टोर संचालक को हिरासत में लेकर ड्रग विभाग की टीम बरामद माल की गिनती करती रही है। स्टोर संचालक ने टीम को नियम-कानून बताकर प्रभाव में लेने की कोशिश की।मगर, टीम ने एक भी नहीं सुनी। एएनटीएफ को किला क्रॉसिंग के पास स्थित एक मेडिकल स्टोर पर नशे की प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री की सूचना काफी समय से मिल रही थी। टीम ने स्टोर पर छापा मारा। सीओ प्रतिमा सिंह, और टीम प्रभारी विकास यादव की टीम ने पूछताछ की, तो स्टोर संचालक मुन्ने अंसारी ने पहले टीम को नियम-कानून बताकर प्रभाव में लेने की कोशिश की। टीम ने धमकियों को नजरंदाज करके स्टोर खंगाला, तो प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा मिलने लगा। टीम आरोपी को लेकर उसके गांव सीबीगंज थाने के महेशपुर पहुंची। यहां से 250 पेटी कोडीन कफ सिरप, अल्प्राजोलम जैसी नींद, और नशे की गोलियां बरामद की। टीम की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर राजेश कुमार, और बबिता सिंह भी पहुंच गए। उन्होंने अपने सामने दवाओं की गिनती व वीडियोग्राफी कराई। इसके बाद दो पिकअप से अधिक माल को बरामद कर सीबीगंज थाने में सुरक्षित रखवा दिया गया।

मकान मालकिन को नहीं थी धंधे की जानकारी
मेडिकल संचालक जिस घर में गोदाम संचालित कर रहा था। वह एक विधवा का मकान है। पुलिस ने महिला से बातचीत की,तो पता लगा कि दो हजार रुपये प्रतिमाह देकर मुन्ने ने गोदाम किराये पर लिया था। वह कहता था कि दवाएं ही यहां रखता है। ड्रग टीम ने जांच की तो पता लगा कि मेडिकल स्टोर का लाइसेंस तो है, लेकिन गोदाम का कोई लाइसेंस नहीं लिया गया है।

Also Read

38 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य‌, किसानों में खुशी...

23 Nov 2024 07:43 PM

बरेली डीएम कल करेंगे सेमीखेडा चीनी मिल के पेराई सत्र का आगाज : 38 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य‌, किसानों में खुशी...

मिल‌ सही से न चलाने पर जीएम ज्योति मौर्य को हटाकर शादाब असलम खां को नया जीएम बनाया गया था। पीसीएस ज्योति मौर्य अपने पति को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं थीं। हालांकि नए जीएम ने मिल‌ को सही से चलाने के लिए काफी प्रयास किए और शासन को खराब मशीनरी को ठीक कराने के लिए बजट भी बनाकर भेजा। और पढ़ें