बरेली में एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। शहर के किला थाना क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा बरामद…
शिकंजा : बरेली में एंटी नारकोटिक्स टीम की बड़ी कार्रवाई, मेडिकल स्टोर में नशे, और प्रतिबंधित दवाओं का मिला जखीरा
Feb 20, 2024 13:30
Feb 20, 2024 13:30
मकान मालकिन को नहीं थी धंधे की जानकारी
मेडिकल संचालक जिस घर में गोदाम संचालित कर रहा था। वह एक विधवा का मकान है। पुलिस ने महिला से बातचीत की,तो पता लगा कि दो हजार रुपये प्रतिमाह देकर मुन्ने ने गोदाम किराये पर लिया था। वह कहता था कि दवाएं ही यहां रखता है। ड्रग टीम ने जांच की तो पता लगा कि मेडिकल स्टोर का लाइसेंस तो है, लेकिन गोदाम का कोई लाइसेंस नहीं लिया गया है।
Also Read
23 Nov 2024 07:43 PM
मिल सही से न चलाने पर जीएम ज्योति मौर्य को हटाकर शादाब असलम खां को नया जीएम बनाया गया था। पीसीएस ज्योति मौर्य अपने पति को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं थीं। हालांकि नए जीएम ने मिल को सही से चलाने के लिए काफी प्रयास किए और शासन को खराब मशीनरी को ठीक कराने के लिए बजट भी बनाकर भेजा। और पढ़ें