बरेली में भैंसों की लड़ाई में विवाद : मेनका गांधी का कड़ा रुख, आयोजकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

मेनका गांधी का कड़ा रुख, आयोजकों के खिलाफ होगी कार्रवाई
UPT | भैंसा लड़ाई का फोटो

Nov 04, 2024 21:08

बरेली कैंट थाना क्षेत्र में धार्मिक परंपरा के नाम पर भैंसों की लड़ाई कराने से पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी काफी खफा हैं। उन्होंने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है।

Nov 04, 2024 21:08

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली कैंट थाना क्षेत्र में धार्मिक परंपरा के नाम पर भैंसों की लड़ाई कराने के मामले ने विवाद को जन्म दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आयोजकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इस मामले की शिकायत की, जिसके बाद जिलाधिकारी (डीएम) और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने जांच शुरू की है। 

मनोरंजन के लिए आयोजन का आरोप
शनिवार को गोवर्धन पूजा के अवसर पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें भैंसों को चारों ओर से लाठियों से घेरकर लड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा था। कार्यक्रम में मौजूद भीड़ का शोर इस बात का प्रमाण था कि यह सिर्फ मनोरंजन के लिए किया जा रहा था। आयोजकों ने दावा किया कि यह एक पारंपरिक आयोजन है, जिसमें कोई भैंस घायल नहीं हुई, जबकि पीपुल फॉर एनीमल्स (पीएफए) ने आरोप लगाया कि इस क्रूरता को धार्मिक आयोजन का नाम दिया जा रहा है, जो बिल्कुल गलत है। 



डीएम ने सीबीओ को सौंपी जांच, जानें लेखपाल की रिपोर्ट
डीएम रविंद्र कुमार ने मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी को इस मामले की जांच सौंप दी है। क्षेत्रीय लेखपाल की रिपोर्ट में बताया गया है कि 2 नवंबर को गोकुल नगरी, सदर बाजार में भैंसों की लड़ाई का आयोजन किया गया था। आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है, जबकि पीएफए ने पहले भी ऐसी परंपराओं के खिलाफ आवाज उठाई थी। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री आयोजकों को जेल भिजवाने पर अड़ी
मेनका गांधी ने कहा कि अगर यह आयोजन फिर से शुरू हुआ है, तो वे अधिकारियों के साथ मिलकर आयोजकों को जेल भेजने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगी। उनका कहना है कि पशुओं की लड़ाई पूरी तरह से प्रतिबंधित है और अदालत भी इस पर रोक लगा चुकी है। यदि कोई भी इस प्रकार का आयोजन करता है, तो यह गंभीर अपराध है और संबंधित आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Also Read

गाजियाबाद के जिला जज के खिलाफ प्रदर्शन और निलंबन की मांग

4 Nov 2024 08:47 PM

बरेली बरेली में अधिवक्ताओं का गुस्सा फूटा : गाजियाबाद के जिला जज के खिलाफ प्रदर्शन और निलंबन की मांग

बरेली में सोमवार को अधिवक्ताओं (वकीलों) का गुस्सा फूट गया। उन्होंने बार काउंसिल ऑफिस से लेकर कलेक्ट्रेट तक विरोध में जुलूस निकाला। और पढ़ें