उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में जहर खाकर थाने पहुंची युवती की मौत के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने अमरिया थानाध्यक्ष बृजवीर सिंह को सस्पेंड कर दिया है...
पीलीभीत में युवती की मौत के बाद बड़ा एक्शन : एसपी ने थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड, जहर खाकर थाने पहुंची थी महिला
Nov 08, 2024 20:03
Nov 08, 2024 20:03
यह भी पढ़ें- जहर खाकर थाने पहुंची थी युवती : अखिलेश ने महिला सुरक्षा को लेकर खड़े किए सवाल, कार्रवाई की मांग
यह है पूरा मामला
बुधवार रात अमरिया थाना क्षेत्र की एक युवती ने आठ महीने पहले दर्ज कराए गए एक दुष्कर्म मामले में नया मोड़ ले लिया। युवती ने आरोप लगाया था कि उसी गांव के एक युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था। हालांकि, पुलिस ने जांच के दौरान कोई ठोस साक्ष्य न मिलने पर तीन महीने पहले मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। एफआर (फाइनल रिपोर्ट) लगने की जानकारी मिलने के बाद युवती ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। बुधवार को युवती को यह जानकारी मिली कि आरोपी युवक दूसरी जगह शादी कर रहा है, जिससे वह और अधिक परेशान हो गई। इस पर युवती थाने पहुंची और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगी। पुलिस ने युवती को समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने कहा कि वह थाने आने से पहले जहर खा चुकी थी। इसके बाद, अमरिया पुलिस ने युवती को तत्काल पुलिस जीप से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड
युवती की तबीयत बिगड़ने पर उसे बरेली रेफर कर दिया गया था, जहां बरेली के अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार तड़के सवा तीन बजे उसकी मौत हो गई। इस मामले में युवती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिस पर आरोपी को बचाने और उसे धमकाने का गंभीर आरोप लगा रही थी। वीडियो में युवती ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि वह आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही थी और उसे धमका रही थी। युवती के वायरल वीडियो की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई थी। एसपी अविनाश पांडेय ने शुक्रवार को मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सदर और सीओ सिटी से जांच रिपोर्ट यथाशीघ्र पेश करने को कहा। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एसपी ने अमरिया थानाध्यक्ष बृजवीर सिंह को सस्पेंड कर दिया।
अखिलेश ने उठाए सवाल
वहीं युवती की मौत के मामले पर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने घटना को दुखद बताते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए और लिखा कि उसकी वीडियो का हवाला देकर पुलिस की कार्यशैली एवं महिला सुरक्षा पर भी सवाल उठाए हैं। अखिलेश यादव ने मामले की गहन जांच की मांग की और कहा कि यदि किसी की संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि सरकार को मृतका के परिवार को एक करोड़ रुपये की संवेदना राशि प्रदान करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत में प्रेम में धोखा मिलने पर युवती ने खाया जहर : थाने में हालत बिगड़ी, अस्पताल में हुई मौत
Also Read
22 Nov 2024 09:42 PM
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बरखेड़ा हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। बरखेड़ा क्षेत्र में युवती की हत्या मामले में... और पढ़ें