आईलेट सेंटर के संचालक मलकीत सिंह ने पुलिस से शिकायत की कि उन्हें विदेशी नंबरों से लाखों रुपये की रंगदारी की धमकी दी जा रही थी। रंगदारी न देने पर आतंकियों ने उनकी हत्या करने की धमकी दी थी...
पीलीभीत एनकाउंटर केस में नया मोड़ : हत्या की साजिश में आए थे तीनों आतंकी, आईलेट्स सेंटर संचालक ने की शिकायत
Dec 29, 2024 16:06
Dec 29, 2024 16:06
मलकीत सिंह की हत्या करने आए थे आतंकी
मलकीत सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी गुरविंदर सिंह, जसनप्रीत सिंह और वीरेंद्र सिंह उसे मारने के लिए पंजाब से पीलीभीत आए थे। उन्होंने कहा कि सात सितंबर को उनके पास सिद्धू नामक व्यक्ति का विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया था, जिसमें दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। सिद्धू ने एक लिंक भेजा, जिसमें हमला करने का वीडियो था और कहा था कि यह हमला उसके आदमियों ने किया था। इसके बाद मलकीत सिंह ने उस नंबर को ब्लॉक कर दिया था।
लंदन से लौटने के बाद कर रहे थे ट्रैक
मलकीत सिंह ने बताया कि जब वह लंदन गए थे, तब रिंदा नामक व्यक्ति ने उनसे फोन पर दस लाख रुपये की रंगदारी की मांग की। बाद में 6 दिसंबर को फतेह सिंह बागी नाम के व्यक्ति ने भी फोन किया और धमकी दी कि अगर वह रुपये नहीं देंगे तो भारत वापस लौटते ही उन्हें गोली मार दी जाएगी। मलकीत ने उस नंबर को भी ब्लॉक कर दिया। 16 दिसंबर को लंदन से वापस भारत लौटने के बाद, मलकीत का दावा है कि फिरौती मांगने वाले लोग उन्हें ट्रैक कर रहे थे।
कोतवाली में कि गई पूछताछ
मलकीत सिंह ने एसपी अविनाश पांडे से मुलाकात के दौरान पूरी घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर को पंजाब से तीन आतंकियों को उन्हें मारने के लिए पीलीभीत भेजा गया था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मलकीत ने यह भी बताया कि अन्य आईलेट संचालकों को भी इसी तरह की धमकियां मिल रही थीं। इसके बाद पुलिस ने मलकीत सिंह की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है और उन्हें कोतवाली में पूछताछ के लिए रोका गया है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मलकीत सिंह का आरोप है कि तीनों मारे गए आतंकवादी उसे मारने के लिए पीलीभीत पहुंचे थे। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी गई थी और अब मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है। इस पूरी घटना के बाद पुलिस की टीमें पूरे क्षेत्र में जांच-पड़ताल कर रही हैं। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में सुरक्षा और निगरानी बढ़ा दी गई है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत एनकाउंटर : खालिस्तानी आतंकी कर रहे थे इस एप का इस्तेमाल, 20 सेकेंड में अपने आप डिलीट हो जाता है डाटा
Also Read
31 Dec 2024 10:44 AM
बरेली में भाजपा के संगठन चुनाव का पहला रिजल्ट घोषित हो गया है। महानगर के नौ में से छह मंडल अध्यक्षों के नाम घोषित कर दिए गए हैं। इसमें शहर विधानसभा के सभी पांच मंडलों की घोषणा हो गई है। मगर, कैंट में घमासान मचा है। जिसके चलते चार में से एक मंडल अध्यक्ष के नाम की घोषणा हो सकी ... और पढ़ें