शहर के पीलीभीत बाईपास के बेशकीमती प्लॉट पर कब्जे को लेकर दिनदहाड़े फायरिंग कांड में नगर निगम के पार्षद गौरव सक्सेना का नाम शामिल होने का विरोध शुरू हो गया है।
पीलीभीत बाईपास फायरिंग केस : पार्षद गौरव सक्सेना के नाम पर उठे सवाल, कायस्थ समाज का विरोध
Nov 04, 2024 20:09
Nov 04, 2024 20:09
सियासी रंजिश के चलते नाम जोड़ने का आरोप
कायस्थ सभा के पदाधिकारियों ने बैठक में पार्षद गौरव सक्सेना का समर्थन करते हुए कहा कि वह एक होनहार और समाजसेवी युवा नेता हैं, जो सदैव अच्छे आचरण और व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गौरव का नाम फायरिंग कांड में जोड़कर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास हो रहा है, जिससे कायस्थ समाज में गहरी नाराजगी है। इस मुद्दे पर सभी ने एसपी सिटी से मिलने का निर्णय लिया, ताकि निष्पक्ष जांच सुनिश्चित हो सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात में जांच अधिकारी एसपी सिटी से भी बात की गई।
एसपी सिटी को दिया ज्ञापन
कायस्थ संगठनों के पदाधिकारियों ने एसपी सिटी से मुलाकात कर पार्षद गौरव सक्सेना के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, चित्रांश महासभा, कायस्थ चेतना मंच, श्री चित्रगुप्त सेवा समिति और अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे। ज्ञापन में मांग की गई कि गौरव सक्सेना का नाम मुकदमे से हटाया जाए, क्योंकि पुलिस ने उनसे पूछताछ तक नहीं की, जबकि अचानक गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया गया, जो साजिश का संकेत है। एसपी सिटी ने एक सप्ताह में निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया, जिससे समाज में रोष कम हो सके।
Also Read
4 Nov 2024 08:47 PM
बरेली में सोमवार को अधिवक्ताओं (वकीलों) का गुस्सा फूट गया। उन्होंने बार काउंसिल ऑफिस से लेकर कलेक्ट्रेट तक विरोध में जुलूस निकाला। और पढ़ें