शर्मनाक तस्वीर : अब तो सबक ले लो जनाब!...,देवरनियां में कीचड़ भरे रास्ते पर गिरकर घायल हुए स्कूली बच्चे

अब तो सबक ले लो जनाब!...,देवरनियां में कीचड़ भरे रास्ते पर गिरकर घायल हुए स्कूली बच्चे
UPT | कीचड़ से भरा रास्ता

Nov 06, 2024 16:03

नगर पंचायत देवरनियां में कंपोजिट स्कूल को जाने वाली सड़क पर फैला कीचड़ स्कूली बच्चों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। बुधवार को स्कूल जाते समय बच्चे गिर पड़े। लेकिन, जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया ...

Nov 06, 2024 16:03

Bareilly News : इसे लापरवाही की पराकाष्ठा कहें या जिम्मेदारी से मुंह मोड़ना? नगर पंचायत देवरनियां में कंपोजिट स्कूल को जाने वाली सड़क पर फैला कीचड़ स्कूली बच्चों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। बुधवार को स्कूल जाते समय बच्चे गिर पड़े। लेकिन, जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। बरेली-नैनीताल हाईवे पर स्थित कस्बा देवरनियां के विकास से जुड़े मुद्दे आए दिन उठते रहते हैं। लेकिन, वार्ड दो की एक सड़क पर लंबे समय से कीचड़ भरा हुआ है। यह सड़क राजकीय कंपोजिट स्कूल को भी जाती है। छोटे-छोटे बच्चे इसी सड़क से स्कूल जाते हैं। लेकिन, जिम्मेदारों ने इस ओर मुंह मोड़ लिया है।

 ये भी पढ़ें:बरेली डीएम की बड़ी कार्रवाई : असलहा बाबू नरेंद्र प्रताप निलंबित, आदेशों की अनदेखी और फाइलों में देरी का आरोप

जिम्मेदारों की अनदेखी से बच्चे परेशान
नगर पंचायत के अधिकारियों की इस लापरवाही का खामियाजा स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। स्कूल जाते समय तीन बच्चे कीचड़ में गिरकर मामूली रूप से घायल हो गए। बच्चों के कीचड़ में गिरने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों पर सवाल उठ रहे हैं। लेकिन, वे अपना पुराना जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। नगरवासियों का कहना है कि अगर जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।


जानिए चेयरमैन ने क्या कहा
नगर पंचायत देवरनियां के चेयरमैन मोहम्मद कलीम अंसारी ने बताया कि कीचड़ का मुख्य कारण जलनिकासी न होना है। लोगों ने जलनिकासी बंद कर दी है। इससे यह स्थिति बनी है। सफाई कर्मचारी लगातार गंदगी हटाएंगे। साथ ही बजट आने पर निर्माण कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें: दीपावली की खुशियां फीकी स्टूडेंट का पेट भरने वाले खुद भुखमरी की कगार पर, छह माह से नहीं मिला मानदेय

Also Read

रामपुर के दो दोस्तों की मौत, एक की 20 दिन बाद होनी थी शादी

6 Nov 2024 09:35 PM

बरेली बरेली में सड़क हादसा : रामपुर के दो दोस्तों की मौत, एक की 20 दिन बाद होनी थी शादी

बरेली में लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाइवे पर एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। इससे कार सवार रामपुर के दो दोस्तों की मौत हो गई। यह दोनों शाहजहांपुर से रामपुर की ओर जा रहे थे। मगर, इसी दौरान बड़ा बाईपास पर वाहन ने कार को टक्कर मार दी। इससे कार में सवार दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो... और पढ़ें