चाइनीज मांझे ने ली सिपाही की जान : शरीर से कटकर लटक गई गर्दन, सड़क पर तड़पकर तोड़ा दम

शरीर से कटकर लटक गई गर्दन, सड़क पर तड़पकर तोड़ा दम
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jan 11, 2025 16:30

शाहरूख हसन ड्यूटी के लिए बाइक से निकले था उसी दौरान उनकी गर्दन में चाइनीच मांझा फंस गया। मांझे में फसने से गर्दन शरीर से कटकर लटक गई और वह सड़क पर तड़पता रहा..............

Jan 11, 2025 16:30

Shahjahanpur News:  यूपी के शाहजहांपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां एक सिपाही की चाइनीज धारदार मांझे ने जान लेली है। दरअसल एक सिपाही जिसका नाम शाहरूख बताया गया है। शाहरूख हसन ड्यूटी के लिए बाइक से निकले था उसी दौरान उनकी गर्दन में चाइनीच मांझा फंस गया। मांझे में फसने से गर्दन शरीर से कटकर लटक गई और वह सड़क पर तड़पता रहा। इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि धागा इतना धारदार था कि सिपाही की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक बाइक की स्पीड तेज थी। लेकिन मांझा फंसते ही ब्रेक मारा, लेकिन तब तक गर्दन कट गई थी। राहगीरों ने आनन- फानन में कॉन्स्टेबल को मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां डॉक्टरों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया। 30 साल का सिपाही अमरोहा का रहने वाला था। उसकी अभियोजन सेल में तैनाती थी। हादसे की सूचना मिलते ही डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे गए हैं। घटना कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज की है।

सिपाही की कोशिश हुई नाकाम, चाइनीज मांझे ने ली जान
प्रत्यक्षदर्शी सुमित दीक्षित ने बताया कि मैं दुकान के सामने खड़ा था। कॉन्स्टेबल बाइक से जा रहे थे, तभी एक तरफ पतंग कटकर आई। मांझा सिपाही की गर्दन में लिपट गया, तभी बच्चे ने दूसरे छोर से मांझा खींच लिया। सिपाही ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक पूरी गर्दन कट गई। सिपाही बाइक से नीचे सड़क पर गिर पड़े। कुछ सेकेंड में उनकी मौत हो गई।

यूपी में बैन है चाइनीज मांझे
 बता दें कि यूपी में चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध है। इसके बाद भी इसकी बिक्री हो रही। 
 

Also Read

इज्जतनगर रेल मंडल की 6 फरवरी तक रद्द, जानें सबकुछ

22 Jan 2025 10:39 AM

बरेली यात्रीगण कृपया ध्यान दें : इज्जतनगर रेल मंडल की 6 फरवरी तक रद्द, जानें सबकुछ

पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के इज्जतनगर रेल मंडल ने 23 जनवरी यानी कल से 16 ट्रेन 6 फरवरी तक रद्द (कैंसिल) करने का फैसला लिया है। जिसके चलते 14 दिन यात्रियों का सफर काफी मुश्किल होगा... और पढ़ें